- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मैहर में गुप्त नवरात्र में शारदा...
मैहर में गुप्त नवरात्र में शारदा देवी के आस्ट्रेलियन भक्त पिता-पुत्र कर रहे अनुष्ठान

डिजिटल डेस्क सतना। विंध्य क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिष्ठित शक्ति पीठ मां शारदा देवी मंदिर की प्रसिध्दी यूं तो दूर -दूर तक है किंतु सात समंदर पार से आया पिता पुत्र का एक श्रध्दालु जोड़ा इस समय कौतुहल का केन्द्र बना हुआ है । आदिशक्ति मां शारदा के पावन धाम मैहर में यं तो विदेशी सैलानियों का आना-जाना कोई नई बात नहीं है,लेकिन गुप्त नवरात्र के पुण्य मौके पर आस्ट्रेलिया से यहां माता रानी के दरबार में पहुंचे 2 विदेशी भक्त बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। दोनों साधक परस्पर पिता -पुत्र हैं। 56 साल के हैरिश ह्यूज और उनके महज 25 साल के बेटे जोई ह्यूज की आदि शक्ति के प्रति अगाध आस्था है।
आते हैं हर साल
आस्ट्रेलियन नागरिक हैरिश ह्यूज अपने बेटे जोई के साथ यूं तो अर्से से हर साल शारदेय नवरात्र में मैहर आते रहे हैं,लेकिन इस दौरान भारी भीड़ के कारण साधना में विध्न के चलते इस बार इन विदेशी भक्तों ने गुप्त नवरात्र में आने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां पूजा-पाठ और अनुष्ठान से अपार आत्मिक शांति मिलती है। एकांतवास और दैवीय अनूभूतियों के लिए वे पहली बार यहां आए थे। अब ये सिलसिला निरंतर जारी है।ह्यूज और उनके महज 25 साल के बेटे जोई ह्यूज की आदि शक्ति के प्रति अगाध आस्था है।
साथ में है आचार्यों का समूह
देवी के विदेशी भक्त यहां मंदिर परिसर में अनुष्ठान के लिए अपने साथ पुरी से आचार्यों का एक समूह भी लाए हैं। इस समूह में प्रसन्नाकुमार सत्पथी, प्रकाश चंद्राकर, विपिन दास, जगन्नाथ पंडा, चिंतामणि दास, बसंत त्रिपाठी और आचार्य डबुला महाराज शामिल हैं। ये दल 17 जनवरी को पहुंचा और 18 जनवरी को गुप्त नवरात्र प्रारंंभ होने के मुहूर्त के साथ ही इनका देवी मंदिर परिसर में अनुष्ठान प्रारंभ हो गया। मां शारदा के विदेशी भक्त यहां 26 जनवरी तक रहेंगे। प्रतिदिन अनुष्ठान सुबह साढ़े 10बजे से प्रारंभ होता है।

Created On :   20 Jan 2018 1:36 PM IST