- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शारदेय नवरात्र मेला - सप्तमी पर...
शारदेय नवरात्र मेला - सप्तमी पर मैहर पहुंचे 41 हजार श्रद्धालुओं ; सात दिन में आया 24.57 लाख का चढ़ावा

डिजिटल डेस्क सतना। शारदेय नवरात्र पर भक्तों के मैहर पहुंच कर मां शारदा के दर्शन करने का सिलसिला लगातार जारी है। हर बीतते दिन के साथ दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सप्तमी पर दूर-दूर से पैदल और अन्य माध्यमों के जरिए 41 हजार लोग पवित्र नगर आए, जिनमें से 36 हजार ने सीढिय़ों से त्रिकूट पर्वत के शिखर पर पहुंचकर माता के दर्शन किए तो 5 हजार लोग रोपवे और वैन से मंदिर पहुंचे। इससे पूर्व परंपरागत रुप से मंदिर के प्रधान पुजारी पवन पांडेय ने माता का श्रंृगार कर पूजा अर्चना और महाआरती की। इस दौरान प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी पूरे समय मुस्तैद नजर आए।
षष्ठी पर मिला सर्वाधिक दान
मैहर मेला में भक्तों की भीड़ बढऩे के साथ ही दान में भी इजाफा हो रहा है। बीते सात दिनों में मां शारदा प्रबंध समिति के खजाने में 24 लाख 57 हजार 837 रुपए जमा हुए। इसमें से षष्ठी के दिन सर्वाधिक 5 लाख 4 सौ 30 रुपए का चढ़ावा आया था। वहीं बैठकी पर सबसे कम 2 लाख 30 हजार रुपए भक्तों ने दान किए थे। उम्मीद की जा रही है कि शेष दो दिनों में मां के भक्त बढ़चढ़कर दान करते हुए इस संख्या में और इजाफा करेंगे।
जिन पर जिम्मेदारी वही कर रहे अव्यवस्था
मेला की सुरक्षा और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं। मगर यह देखने में आ रहा है कि अधिकांश महिला आरक्षक व्यवस्था बनाने के वजाय खुद दर्शन करने की होड़ में रहती हैं, तो अपने परिजनों और रिश्तेदारों के लिए कायदे कानून तोड़ती हैं। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल के द्वारा मंदिर में पुलिस कर्मियों को जूते पहनकर ड्यूटी नहीं करने के निर्देश दिए थे मगर अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी आदेश और आस्था दोनों की अवहेलना करते नजर आते हैं।
जागरण में झूमे भक्त
नवरात्र पर मैहर नगर के कटरा बाजार में राधारानी फैंड्स क्लब के द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर भजन-कीर्तन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नितिन ताम्रकार, जवाहर लाल संताणी,सावन जायसवाल और योगेश ताम्रकार रहे। वहीं जागरण के आयोजन में क्लब की तरफ से मधुर ओचानी, राहुल नामदेव, योगेश, अतुल, अमित, रुपेश ओचानी और रोहित ताम्रकार आदि ने अहम भूमिका निभाई।
भीड़ में भटके लोगों को अपनों से मिलाया
शारदेय नवरात्र के दौरान दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। हर दिन के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी भीड़-भाड़ के कारण कई लोग अपनों से बिछड़ जाते हैं,जिन्हें पुलिस के द्वारा सुरक्षित तरीके से परिवार तक पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार को ही मेला क्षेत्र में एक बुुजुर्ग, तीन महिलाएं और तीन छोटे बच्चे भटक गए थे, जिनके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया तो कंट्रोल रुम के जरिए सभी को अलर्ट कर सर्चिंग कराई गई और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर सभी गुमशुदा लोगों को दस्तयाब कर लिया गया। इस अभियान में एसडीओपी हिमाली सोनी के साथ टीआई देवेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी एचएल मिश्रा, आरक्षक धनेन्द्र पटले और सैनिक वासुदेव साकेत ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   24 Oct 2020 6:25 PM IST