शरजील आया और चला गया, विधानसभा में छाती ठोकने वाले उद्धव कुछ नहीं कर सके - फडणवीस

Sharjil came and went, Uddhav could not done anything - Fadnavis
शरजील आया और चला गया, विधानसभा में छाती ठोकने वाले उद्धव कुछ नहीं कर सके - फडणवीस
शरजील आया और चला गया, विधानसभा में छाती ठोकने वाले उद्धव कुछ नहीं कर सके - फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छाती ठोक कर कहा था कि शरजील उस्मानी दुनिया में कहीं भी छुपा हो, उसे पकड़ कर लाएंगे, लेकिन शरजिल महाराष्ट्र आकर चला गया और वे कुछ नहीं कर सके। फडणवीस ने कहा कि शरजील पुणे पुलिस के सामने पेश होकर अपना जवाब दर्ज करा कर चला गया लेकिन महा विकास आघाडी सरकार कुछ नहीं कर सकी। 

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मूल शिकायत में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए शामिल थी, लेकिन जानबूझ कर इसे एफआईआर से निकाल दिया गया। जबकि शरजील के खिलाफ दर्ज एफआईआर में 295 ए और 153 कलम होनी चाहिए थी। न्याय व्यवस्था व सरकार के खिलाफ युद्ध की अपील के लिए 124 ए धारा भी लगनी चाहिए थी।

फडणवीस ने कहा कि आखिर सत्ता के लिए कितनों को बचाएंगे उद्धव जी। गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र शरजील उस्मानी ने पुणे में आयोजित एल्गार परिषद में हिंदु धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद भाजपा की तरफ से उसके खिलाफ पुणे में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 

Created On :   16 March 2021 2:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story