शर्मिला ने कहा - राज के साथ के लिए पहले उद्धव को करने दीजिए पहल, फिर देखते हैं

Sharmila said - Let Uddhav take the initiative first to accompany Raj, then lets see
शर्मिला ने कहा - राज के साथ के लिए पहले उद्धव को करने दीजिए पहल, फिर देखते हैं
कयास शर्मिला ने कहा - राज के साथ के लिए पहले उद्धव को करने दीजिए पहल, फिर देखते हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना में हुए विद्रोह के बाद अलग- थलग पड़े शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। दोनों चचेरे भाई उद्धव और राज के एक साथ आने के सवाल पर शर्मिला ने कहा कि हमारे अकेले के चाहने से कुछ नहीं होगा। उन्हें (उद्धव) पहल करनी होगी। पहले उन्हें पहल करने दीजिए। फिर देखते हैं। रविवार को पुणे में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के खत्म होने के सवाल पर शर्मिला ने कहा कि कोई पार्टी कभी खत्म नहीं होती है। एक अंतराल के बाद पार्टी को दोबारा मजबूती मिलती है। हर पार्टी का एक वोट बैंक होता है। जो पार्टी के साथ हमेशा बना रहता है। शिवसेना को बालासाहब ठाकरे ने बनाया है। शिवसेना के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं में अब भी बालासाहब ठाकरे के प्रति निष्ठा है। एक सवाल के जवाब में शर्मिला ने कहा कि राज्य की शिंदे सरकार में 20 मंत्री हैं। नए मंत्रियों ने कुछ दिन पहले ही शपथ ली है। उन्हें कम से कम 2 महीने काम करने का मौका दिया जाना चाहिए। जिसके बाद सरकार के कामकाज का आकलन किया जा सकेगा। 

Created On :   21 Aug 2022 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story