अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान के एक और महिला से प्रेमसंबंध

Sheejan, accused of abetting actress Tunisha Sharmas suicide, had an affair with another woman
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान के एक और महिला से प्रेमसंबंध
खुसाला अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शीजान के एक और महिला से प्रेमसंबंध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार शीजान खान के एक और महिला से प्रेम संबंध है। उसके मोबाइल की जांच में इसका खुलासा हुआ है। इसके अलावा शीजान के बार-बार बयान बदलने के चलते मामले की जांच कर रही वालीव पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बुधवार को वसई कोर्ट में जीशान की पेशी के दौरान वालीव पुलिस ने यह दावा करते हुए उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग की। पुलिस की ओर से अदालत में बताया गया कि जीशान या तो चुप रहता है या अलग-अलग बयान देता है जिससे जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। 
पुलिस नेतुनिषा और शीजान के बीच हुई ढ़ाई सौ पेज की चैट निकाली है। इसके अलावा शीजान के साथ जिस दूसरी महिला के संबंध थे उसके साथ अपनी चैट उनसे डिलीट कर दी है जिसे हासिल करने के लिए विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। इसके अलावा तुनिषा के फोन को खोलने के लिए भी संबंधित कंपनी के विशेषज्ञ की मदद पुलिस ने ली है। जिस दूसरी महिला के साथ शीजान के संबंध थे उसकी पहचान कर ली गई है लेकिन अभी उसका बयान दर्ज नहीं किया गया है।शीजान की हिरासत बढ़ाने की मांग स्वीकार करते हुए अदालत ने उसे 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। बता दें कि 24 दिसंबर को ‘अलीबाबा दास्तान ए काबुल’के सेट पर अभिनेत्री तुनिषा ने आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ शिकायत कर दावा किया था कि दूसरी महिला के साथ संबंध के चलते उसने तुनिषा से रिश्ता तोड़ लिया था जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।

‘जीशान से संबंधों के बाद हिजाब पहनने लगी थी तुनिषा’

तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शीजान खान के दूसरी महिलाओं के साथ संबंध हैं। तुनिषा ने अपनी मां को भी यह बात बताई थी। शर्मा ने कहा कि शीजान के साथ रिश्तों के बाद तुनिषा के व्यवहार में कई बदलाव आए थे और उसने हिजाब पहनना भी शुरू कर दिया था। पुलिस को मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करनी चाहिए। 
 

Created On :   28 Dec 2022 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story