- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शीना बोरा हत्याकांड मामले की आरोपी...
शीना बोरा हत्याकांड मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को सात साल बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
डि़जिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब शीना बोरा हत्याकांड मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी जमानत की शर्ते तय करने को लेकर मुंबई की सीबीआई की विशेष अदालत में आवेदन दायर करेंगी। इंद्राणी की वकील सना शेख ने कहा कि हम शुक्रवार तक मुंबई की सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत की शर्ते तय करने के लिए आवेदन करेंगे। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अदालत को जमानत की शर्ते तय करने का निर्देश दिया है। इस लिहाज से इंद्राणी को जमानत मिलने के बावजूद शुक्रवार तक जेल मे रहना पड़ सकता है। क्योंकि आवेदन दायर करने के बाद कोर्ट इंद्राणी की जमातन पर रिहाई की शर्तों को तय करेगी। इंद्राणी फिलहाल मुंबई की महिला भायखला जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है। इंद्राणी को इस मामले में पुलिस ने साल 2015 में गिरफ्तार किया था। तब से वे जेल में है। गौरतलब है कि इसी मामले में आरोपी मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। इस मामले में सीबीआई ने इंद्राणी, पीटर व संजीव खन्ना के अलावा ड्राइवर श्यामवर राय को आरोपी बनाया है। लेकिन राय बाद में सरकारी गवाह बन गया था।
Created On :   18 May 2022 9:42 PM IST