जेल में बीतने वाला है मंत्री मलिक का नया साल

Sheikhs claim - Minister Maliks new year is going to be spent in jail
जेल में बीतने वाला है मंत्री मलिक का नया साल
शेख का दावा जेल में बीतने वाला है मंत्री मलिक का नया साल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की फडणवीस सरकार में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता हाजी अराफात शेख ने प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक पर हमला बोला है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में शेख ने कहा कि मलिक ने गैर कानूनी तौर पर वक्फ बोर्ड में नियुक्ति की है। केंद्र सरकार ने भी इस पर आपत्ति जताई है। शेख ने दावा किया कि मंत्रि मलिक नया साल जेल में मनाएंगे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मलिक ने अपने पड़ोसी और भाजपा नेता अराफात शेख के भाई इमरान आलाम शेख पर जाली नोट मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था। अब शेख ने पलटवार करते हुए कहा कि मलिक पिछले एक महीने से महाराष्ट्र को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने लोगों की दिवाली खराब की, लेकिन उनका नया साल जेल में बीतेगा। शेख ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक अल्पसंख्यकों के मुद्दे छोड़कर अपने दामाद का दुख मना रहे हैं। वह जब से मंत्री बने हैं तब से मुसलमानों की भलाई नहीं बल्किल बिल्डरों की खुशामद में लगे हैं। मंत्री बनते ही उन्होंने निजी स्वार्थ के लिए एक सेवानिवृत्त अधिकारी अनीस शेख को वक्फ बोर्ड का सीईओ बना दिया और सबसे पहला घोटाला मुंब्रा में किया। मुंब्रा के जुम्मा मस्जिद ट्रस्ट की जमीन को 30 साल के लिए लीज पर दे दिया। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बिना ट्रस्ट की सहमति के जमीन लीज पर नहीं दी जा सकती। कुछ इसी तरह का घोटाला पुणे में भी किया गया है। 2 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का भी मामला है जिसके सारे कागजात वे सीबीआई, ईडी सहित अन्य जांच एजेंसियों को देंगे। 

मलिक का अंडरवर्ल्ड से संबंधों का खुलासा जल्द

हाजी अराफात ने दावा किया कि मंत्री मलिक के अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ रिश्ते हैं। मुंबई में एक बड़े पत्रकार की हत्या हुई थी। उसमें उनकी क्या भूमिका थी, उसका मैं पर्दाफाश करुंगा। शेख ने कहा कि गली-गली घुम कर कबाड़ जुटाने वाले आदमी ने करोड़ों की संपत्ति कैसे बनाई, इसका भी खुलासा करूंगा। 


 

Created On :   12 Nov 2021 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story