- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शेलार ने कहा - राहुल ने दिखाया...
शेलार ने कहा - राहुल ने दिखाया अधूरा पत्र, राहुल की सभा में जाकर विरोध करेंगे मनसे कार्यकर्ता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वीर सावरकर के खिलाफ की गई टिप्पणी को भाजपा और शिंदे गुट ने कांग्रेस और शिवसेना को निशाने पर लिया है। वहीं मनसे भी आक्रामक हो गई है। गुरुवार को वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कहा कि मैंने राहुल के खिलाफ शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। राहुल ने सावरकर का घोर अपमान किया है। पुलिस को राहुल को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए। रणजीत ने कहा कि राहुल के उस आरोप में कोई तथ्य नहीं है जिसमें उन्होंने कहा था कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों से पेंशन लिया था।
राहुल ने दिखाया अधूरा पत्र
दूसरी ओर मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि राहुल ने अकोला में वीर सावरकर का जो पत्र दिखाया है वह अधूरा है। राहुल को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 8 मई 1980 को लिखा गया पत्र पढ़ना चाहिए जिसमें इंदिरा ने वीर सावरकर को भारत का सुपुत्र बताया था। वीर सावरकर ने अंग्रेजों के खिलाफ साहसिकलड़ाईलड़ीथी।
राहुल की सभा में जाकर विरोध करेंगे मनसे कार्यकर्ता
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को बुलढाणा के शेगाव में राहुल की सभा में जाकर विरोध जताने का आदेश दिया है। मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि हम लोग राहुल की सभा में जाकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके जवाब में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल राऊत ने कहा कि यदि राहुल की सभा में मनसे ने हंगामा किया तो हम भी करारा जवाब देंगे।
Created On :   17 Nov 2022 10:04 PM IST