बकरी को बचाने तेंदुए से भिड़ गया चरवाहा

Shepherd clashed with leopard to save goat
बकरी को बचाने तेंदुए से भिड़ गया चरवाहा
जीसीएफ न्यू कॉलोनी क्षेत्र में घटना से दहशत, वन अमले ने एकत्रित किए साक्ष्य बकरी को बचाने तेंदुए से भिड़ गया चरवाहा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जीसीएफ स्टेट न्यू कॉलोनी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर मवेशियों को चराने के लिए जंगल गए एक चरवाहे के सामने ही तेंदुए ने मवेशियों पर हमला कर दिया और एक बकरी की गर्दन पकड़कर भागने लगा। अचानक हुए घटनाक्रम के बाद चरवाहे ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए का पीछा किया और लाठी से हमला कर बकरी को छुड़ा लिया। इस घटना में बकरी की गर्दन में चोट लगी और चरवाहे के हाथ में खरोंच आना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर वन विभाग ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य भी एकत्र किए हैं।
सूत्रों के अनुसार दोपहर दो बजे के करीब चरवाहा शिशुपाल यादव कुछ जानवरों को चराने के लिए जंगल लेकर पहुँचा था। जानवर जब जीसीएफ न्यू कॉलोनी सेक्टर 2 के पास से थे तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया और बकरी के बच्चे की गर्दन पकड़ी और उठाकर ले जाने लगा। बकरी के मिमियाने की आवाज सुनकर चरवाहा लाठी लेकर दौड़ा और तेंदुए पर लाठी से हमला कर दिया, जिसके बाद तेंदुए ने बकरी को छोड़कर चरवाहे पर हमला किया जिससे चरवाहे के हाथ में खरोंच लगी। इस बीच शोर सुनकर जीसीएफ सुरक्षा टीम पहुँची तब तक तेंदुआ भाग चुका था।
सुरक्षा दस्ते ने की मदद
जानकारों के अनुसार चरवाहे द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने पर जीसीएफ सुरक्षा विभाग इंचार्ज धीर सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और चरवाहे से घटना की जानकारी ली। इसके बाद चरवाहे व बकरी का इलाज करने के बाद चरवाहे को वापस उसके घर पहुँचाया गया।
जंगल की ओर भागा तेंदुआ
वन विभाग द्वारा बताया गया कि जीसीएफ सुरक्षा विभाग की सूचना पर टीम न्यू कॉलोनी पहुँची थी। वहाँ पर चरवाहे शिशुपाल ने बताया कि उसके पास बड़ी लाठी थी जिसमें एक तरफ कुल्हाड़ी लगी थी। उसने बकरी को बचाने के लिए तेंदुए का पीछा कर लाठी मारी जिसके बाद तेंदुए ने बकरी को छोड़ा और उसकी ओर झपटा लेकिन उसने लाठी भाँजी जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
न्यू कॉलोनी में दहशत
उधर चरवाहे पर तेंदुए द्वारा हमला किए जाने की घटना की खबर के बाद से कॉलोनी में दहशत का माहौल है। वन विभाग व फैक्ट्री की सुरक्षा टीम ने क्षेत्र में भ्रमण कर वहाँ रहने वालोंं को सतर्क रहने व बच्चों को अकेले घरों से बाहर नहीं निकलने देने की अपील की है।

Created On :   11 Jan 2022 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story