- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दूध दर को लेकर शरद पवार के गढ़...
दूध दर को लेकर शरद पवार के गढ़ बारामती में खोला शेट्टी ने मोर्चा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने दूध उत्पादक किसानों से दूध खरीदी को लेकर राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार और विपक्षी दल भाजपा पर हमला बोला है। गुरुवार को शेट्टी ने दूध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर 5 रुपए अनुदान की मांग को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के गढ़ बारामती में मोर्चा निकाला। शेट्टी ने कहा कि राज्य सरकार की महानंद द्वारा दूध खरीदी योजना के तहत मंत्रियों और भाजपा नेताओं के कब्जे वाले सहकारी दुग्ध संघों ने किसानों से लॉकडाउन के दौरान 6 करोड़ लीटर दूध खरीदा है, लेकिन किसानों को सरकार की ओर से घोषित 25 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पैसे नहीं दिए गए हैं।
शेट्टी ने बताया कि अधिकांश दुग्ध संघों ने 18 से 23 रुपए प्रति लीटर के अनुसार किसानों को पैसे दिए हैं। शेट्टी ने कहा कि सरकार के मंत्रियों ने सरकार की तिजोरी को लूटा है। ये लूट मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुली आंखों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ही बताएं कि किसानों को गुस्सा क्यों नहीं आएगा? शेट्टी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले बारामती दुग्ध संघ ने 94 लाख 46 हजार लीटर दूध खरीदा है। बारामती में किसानों को प्रति लीटर 23 रुपए की दर दी गई है। विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर के नेतृत्व वाले फलटण दुग्ध संघ ने 7 लाख 20 हजार लीटर दूध खरीदा। इस दुग्ध संघ ने सरकार से दूध खरीदी के लिए परिवहन के साथ 27 रुपए प्रति लीटर के अनुसार अनुदान लिया। लेकिन किसानों को प्रति लीटर 18 रुपए दिए गए। शिवसेना विधायक किशोर दराडे के नेतृत्व वाले येवला दुग्ध संघ ने 4 लाख 46 हजार लीटर दूध खरीदा है लेकिन किसानों को प्रति लीटर 18 रुपए दिए गए। भाजपा नेता विजय सिंह मोहिते पाटील के नेतृत्व वाले सोलापुर के मालशिरस तहसील दुग्ध संघ ने 30 लाख लीटर खरीदा है पर किसानों को प्रति लीटर 17 रुपए दिए गए।
भाजपा नेता मधुकर पिचड़ के अकोले तहसील दुग्ध संघ ने 45 लाख 18 हजार लीटर, बीड़ के भाजपा विधायक सुरेश धस के नेतृत्व वाले आष्टी दुग्ध संघ ने 45 लाख लीटर दूध खरीदा है। भाजपा विधायक राधाकृष्ण विखे पाटील के कब्जे वाले राहता दुग्ध संघ, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे के नेतृत्व वाला औरंगाबाद जिला दुग्ध संघ समेत सहकारी दुग्ध संघों ने किसानों को निर्धारित दर नहीं दी है। शेट्टी ने कहा कि राज्य में बहुत से सहकारी दुग्ध संघ केवल कागजों पर है। शेट्टी ने कहा कि मेरा दावा है कि कई दुग्ध संघों ने 17 से 18 रुपए प्रति लीटर की दर से किसानों से दूध खरीद कर उसे सरकारी डेयरी महानंद को 25 रुपए प्रति लीटर की दर पर बेचा है। कुछ लोगों ने कर्नाटक से दूध खरीदकर महानंद को बेचकर पैसे कमाए हैं। ऐसे दुग्ध संघों का ऑडिट होना चाहिए।
Created On :   27 Aug 2020 8:50 PM IST