दूध अनुदान को लेकर 17 अगस्त को मोर्चा निकालेंगे शेट्टी, पशुओं को लेकर शामिल होंगे किसान

Shetty will start agitation on August 17 for the grant of milk
दूध अनुदान को लेकर 17 अगस्त को मोर्चा निकालेंगे शेट्टी, पशुओं को लेकर शामिल होंगे किसान
दूध अनुदान को लेकर 17 अगस्त को मोर्चा निकालेंगे शेट्टी, पशुओं को लेकर शामिल होंगे किसान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के दूध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर 5 रुपए अनुदान देने की मांग को लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी 17 अगस्त को सोलापुर जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकालेंगे। इस मोर्चे में दूध उत्पादक किसान अपने दुधारू जानवरों को लेकर पहुंचेंगे। गुरुवार को शेट्टी ने कहा कि मोर्चे में दूध उत्पादक किसानों को अनुदान देने की मांग की जाएगी। यदि अनुदान नहीं दिया जाएगा तो हम सरकार से जानवरों को संभालने के लिए कहेंगे। जब परिस्थिति में सुधार होगा तो दूध उत्पादक किसान जानवरों को वापस अपने घर ले जाएंगे। शेट्टी ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रतिदिन 1 करोड़ 19 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है। इसमें से 67 लाख लीटर दूध पैकेट बंद बेचा जाता है। इस दूध को 45 से 47 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जाता है। बाकी बचे 52 लाख लीटर दूध के लिए सरकार ने यदि प्रति लीटर 5 रुपए अनुदान देने का फैसला किया तो दो महीने के लिए 150 करोड़ रुपए लगेंगे। लेकिन राज्य के 46 लाख दूध उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिल सकेगी।

शेट्टी ने कहा कि केंद्र सरकार को 23 जून के 10 हजार टन दूध पावडर को आयात करने के फैसले को वापस लेना चाहिए। केंद्र सरकार दूध पावडर के निर्यात के लिए अनुदान दे। शेट्टी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण देश भर में दुग्धजन्य पदार्थों की खपत कम हो गई है। इसलिए केंद्र सरकार को दुग्धजन्य पदार्थों पर लगने वाले 5 से 18 प्रतिशत जीएसटी दर को वापस लेना चाहिए। इससे दुग्धजन्य पदार्थों की खपत बढ़ेगी।          

दूसरी ओर दूध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर 10 रुपए अनुदान देने की मांग को लेकर भाजपा महायुति के आंदोलन की शुरुआत हो गई है। इस आंदोलन में 5 लाख किसान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 19 अगस्त तक पत्र लिखकर अनुदान देने की मांग करेंगे। रयत क्रांति संगठन के संस्थापक व विधायक सदाभाऊ खोत ने एक गौशाला में जाकर मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड पर लिखकर अनुदान देने की मांग की है। 
 

Created On :   13 Aug 2020 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story