फिर बदला ठाकरे सरकार के मंत्रियों का बंगला, शिंदे व थोरात ने एक दूसरे से बदला सरकारी आवास

Shinde and Thorat exchanged accommodation with each other
फिर बदला ठाकरे सरकार के मंत्रियों का बंगला, शिंदे व थोरात ने एक दूसरे से बदला सरकारी आवास
फिर बदला ठाकरे सरकार के मंत्रियों का बंगला, शिंदे व थोरात ने एक दूसरे से बदला सरकारी आवास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाडी सरकार बनने के एक महीने के भीतर राज्य के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने अपना सरकारी बंगला बदला है। प्रदेश के गृह व नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को आवंटित पेडर रोड स्थित रॉयलस्टोन बंगले के बदले उन्हें मलबार हिल स्थित दो बंगले नंदनवन और अग्रदूत दिया गया है जबकि रायलस्टोन बंगला राजस्व मंत्री थोरात को मिला है। फडणवीस सरकार में रायलस्टोन में पंकजा मुंडे का निवास था।  

प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को शासनादेश जारी किया। शिवसेना के सबसे वजनदार मंत्री माने जाने वाले शिंदे को दो सरकारी बंगला आवंटित किया गया है। इससे पहले थोरात को मलबार हिल स्थित मेघदूत बंगला दिया गया था। लेकिन अब थोरात मेघदूत के बदले रॉयलस्टोन बंगले में रहेंगे। 

इसके पहले बीते 4 दिसंबर को प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री नितीन राऊत ने भी अपना बंगला बदल दिया था। सरकार की ओर से पहले राऊत को चित्रकुट बंगला आवंटित किया गया था। बाद में राऊत को पर्णकुटी बंगला दिया गया। दूसरी तरफ राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर को भी सरकारी बंगला आवंटित किया गया है। दरेकर को मंत्रालय के सामने स्थित अ-9 बंगला दिया गया है। 
 

Created On :   27 Dec 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story