- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिंदे गुट खड़ा कर रहा शिवसेना के...
शिंदे गुट खड़ा कर रहा शिवसेना के समानांतर संगठन, शाखा में मोदी की तस्वीर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्ता पर कब्जे के बाद अब संगठन पर कब्जा जमाने में जुटा शिवसेना के बागी गुट ने अब समानांतर संगठन खड़ा करने की शुरुआत कर दी है। लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल के नेता राहुल शेवाले ने महानगर के मानखुर्द इलाके में शनिवार को शिवसेना शाखा का उद्धाटन किया। खास बात यह कि इस शाखा में शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे, आनंद दिघे के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है। राहुल शेवाले ने अपने संसदीय क्षेत्र के मानखुर्द इलाके में शिवसेना शाखा क्रमांक 143 के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस शाखा के पोस्टर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे की तस्वीर के साथ स्थानीय सांसद शेवाले की तस्वीर है। जबकि शाखा के भीतर प्रधानमंत्री मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है। शिवसेना शाखा में मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर सांसद शेवाले ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कहा था कि 2014 से 2019 तक देश का विकास करने वाले नरेंद्र मोदी का साथ दो। शेवाले ने कहा कि जो हिंदुत्वों का नेतृत्व कर रहा है, हमनें उसकी तस्वीर लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्यालयों में भी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाई जाती है। शिवसेना शाखा न्याय मंदिर है। इस लिए मोदी की तस्वीर लगाई गई है। शेवाले ने कहा की हमने शरद पवार व सोनिया गांधी की फोटो नहीं लगाई है। उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा कि शिवसेना के शाखा महा विकास आघाडी के कार्यालय बन गए थे। वहां कांग्रेस व राकांपा के कार्यकर्ता बैठने लगे थे।
शिवसेना को मजबूत करने में शाखाओं की रही अहम भूमिका
गौरतलब है कि शिवसेना में शाखा पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण इकाई होती है। शिवसेना के गठन के बाद बाला साहेब ठाकरे ने गली-गली में इन शाखाओं के गठन की शुरुआत की थी। शिवसेना की सफलता में इन शाखाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। बाल ठाकरे इन शाखाओं के माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोड़ने में सफल रहे थे। मुंबई में मनपा के हर वार्ड में शिवसेना की एक शाखा होती है। शिवसेना के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बतौर शाखा प्रमुख की थी।
Created On :   13 Aug 2022 9:09 PM IST