शिंदे गुट के विधायक गोगावले और उनके बेटे को मिल रही धमकी 

Shinde faction MLA Gogavale and his son are getting threats
शिंदे गुट के विधायक गोगावले और उनके बेटे को मिल रही धमकी 
फोन पर धमकी  शिंदे गुट के विधायक गोगावले और उनके बेटे को मिल रही धमकी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  शिंदे गुट के मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) भरत गोगावले के बेटे विकास गोगावले ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें और उनके पिता को लगातार धमकी दी जा रही है। विकास ने मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन के साथ रायगढ़ पुलिस से भी मामले की शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि मुझे पिछले दो दिनों से अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं। फोन करने वाला व्यक्ति जान से मारने की धमकी दे रहा है। विकास के मुताबिक इससे पहले उनके पिता को भी इसी तरह की धमकी भरे फोन किए गए थे। धमकाने वाला व्यक्ति उनके शिंदे गुट में शामिल होने से नाराज है। विकास ने कहा कि वे धमकी से नहीं डरेंगे और शिंदे को समर्थन बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि मैंने मामले में गामदेवी पुलिस स्टेशन में असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज कराया है। 

 

Created On :   4 Aug 2022 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story