शिंदे गुट के विधायक ने कहा - हाथ नहीं तो पैर तोड़ दो, मैं दिलाऊंगा तुरंत जमानत

Shinde faction MLA said - break legs if not hands, I will give bail immediately
शिंदे गुट के विधायक ने कहा - हाथ नहीं तो पैर तोड़ दो, मैं दिलाऊंगा तुरंत जमानत
बिगड़े बोल  शिंदे गुट के विधायक ने कहा - हाथ नहीं तो पैर तोड़ दो, मैं दिलाऊंगा तुरंत जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना के दोनों गुटों में बढ़ती तनातनी के बीच शिंदे गुट के शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने अपने समर्थकों से उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं की पिटाई करने को कहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुर्वे यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि किसी की दादागिरी सहन नहीं करनी है। हाथ नहीं तो पैर तोड़ो, चिंता करने की जरुरत नहीं है। मैं तुरंत जमानत करा दूंगा।  वीडियो सामने आने के बाद ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उत्तर-पश्चिमी मुंबई के मागोठाणे विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुर्वे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वीडियो में सुर्वे यह कहते हुए दिख रहे हैं कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें उन्हें उनकी जगह दिखानी है। हम किसी का अपने साथ दुर्व्यवहार करना बर्दाश्त नहीं करेंगे, अगर कोई कुछ कहे तो उसे पीट देना, प्रकाश सुर्वे यहां बैठे हैं...।” उन्होंने कहा कि अगर आप उनके हाथ नहीं तोड़ सकते तो पैर तोड़ दें। मैं आपको अगले दिन जमानत दिला दूंगा। हम हमें परेशान करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे।” इस बारे में सुर्वे ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस बीच, ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सुर्वे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमें शिवसेना कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रकाश सुर्वे के खिलाफ लिखित शिकायत मिली है। उन्होंने सुर्वे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, लेकिन हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और मामले की जांच जारी है। अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
 

Created On :   16 Aug 2022 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story