राज्य की सांस्कृतिक नीति की समीक्षा करेगी शिंदे सरकार

Shinde government will review the states cultural policy
राज्य की सांस्कृतिक नीति की समीक्षा करेगी शिंदे सरकार
सहस्रबुद्धे की नियुक्ति राज्य की सांस्कृतिक नीति की समीक्षा करेगी शिंदे सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की सांस्कृतिक नीति 2010 की समीक्षा के लिए गठित समिति के कार्याध्यक्ष पद पर भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. विनय सहस्रबुद्धे की नियुक्ति की गई है। जबकि राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवारसमिति के अध्यक्ष होंगे। सहस्रबुद्धे को समिति में गैर सरकारी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग ने समिति गठन के संबंध में शासनादेश जारी किया है। राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग कीसांस्कृतिक नीति 2010 की समीक्षा के लिए गठित समिति में सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों को शामिल किया गया है। यह समिति उक्तसांस्कृतिक नीति की समीक्षा करेगी।इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और सामान्य नागरिकों से सुझाव प्राप्त करके नई नीति का मौसदा तैयार करके सरकार को सौंपेगी। समिति को हर तीन महीने में एक बारबैठक आयोजित करना पड़ेगा। समिति की अवधि शासनादेश आदेश जारी होने के दिन से एक साल तक अथवा शासन के अगले आदेश तक रहेगी। इस समिति के सदस्य के रूप में राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग के सचिवसौरभ विजय, सूचना व जनसंपर्क विभाग की निदेशक जयश्री भोज,सांस्कृतिक कार्य विभाग के उपसचिव,पर्यटन विभाग के उपसचिव, पर्यटन निदेशालय के प्रबंध निदेशक, खेल निदेशालय के आयुक्त, अभिलेखागार निदेशालय के निदेशक, राजपत्र विभाग के कार्यकारी संपादक व सचिव,भाषा निदेशालय के निदेशक, कला निदेशालय के निदेशक, पुरातत्व व वस्तुसंग्रहालय के निदेशक सदस्य होंगे। इसके अलावा समिति में गैर सरकारी सदस्य के रूप में गिरीश प्रभुणे, नामदेव कांबले, सुहास बहुलकर,कौशल इनामदार, बाबा नंदनपवार,जगन्नाथ हिलीम,सोनू दादा म्हस को शामिल किया गया है। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक समिति के सदस्य सचिव होंगे। 
 

Created On :   10 Nov 2022 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story