- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार बोले - वेदांता-फॉक्सकॉन...
अजित पवार बोले - वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना पर शिंदे सरकार का दावा साफ झूठा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि शिंदे सरकार का वह दावा साफ झूठा है जिसमें कहा गया है कि वेदांता-फॉक्सकॉन कंपनी ने महाविकास आघाड़ी सरकार के शासन काल में ही पुणे के बजाय गुजरात में परियोजना लगाने का फैसला ले लिया था। मंगलवार को प्रदेश राकांपा कार्यालय में अजित ने कहा कि शिंदे सरकार बनने के बाद राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक 15 जुलाई को हुई थी। जिसमें वेदांता-फॉक्सकॉन कंपनी को पुणे में 1.54 लाख करोड़ रुपए की सेमीकंडक्टर परियोजना लगाने के लिए सब्सिडी देने के बारे में फैसला लिया गया था। इसके मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वेदांता-फॉक्सकॉन कंपनी को पुणे में निवेश करने के लिए रोक सकते थे। लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कोशिश नहीं की गई। अजित ने कहा कि कुछ दल के लोग इस परियोजना को लेकर महाविकास आघाड़ी पर कमीशनखोरी का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन उनके दावे में कोई सच्चाई नहीं है। फिर भी यदि किसी को लगता है तो वह जांच करा सकता है। इसके पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि वेदांता-फॉक्सकॉन कंपनी ने महाविकास आघाड़ी सरकार के समय ही गुजरात में निवेश का फैसला कर लिया था। फिर भी नई सरकार बनने के बाद हमने वेदांता-फॉक्सकॉन कंपनी को रोकने के लिए अंतिम क्षण तक प्रयास किया था।
जनता के समर्थन बिना नहीं बन सकता अलग विदर्भ- अजित पवार
विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि पृथक विदर्भ को लेकर दोबारा शुरू हुए अभियान को कोई महत्व देने की जरूरत नहीं है। जब तक विदर्भ अंचल की स्थानीय जनता अलग विदर्भ के समर्थन में खड़ी नहीं रहेगी तब तक विदर्भ को महाराष्ट्र से अलग नहीं हो सकता। अजित ने कहा कि पृथक विदर्भ के आंदोलन को लेकर चाहे जो आए और जाए। इसको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अलग विदर्भ के लिए जनता का समर्थन होना जरूरी है।
Created On :   20 Sept 2022 9:17 PM IST