ढाल-तलवार चुनाव चिन्ह मिलने पर बोले शिंदे - अब सही काम हुआ है

Shinde said after getting the shield-sword election symbol
ढाल-तलवार चुनाव चिन्ह मिलने पर बोले शिंदे - अब सही काम हुआ है
बयान ढाल-तलवार चुनाव चिन्ह मिलने पर बोले शिंदे - अब सही काम हुआ है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह के तौर पर ढाल-तलवार मिलने पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ढाल-तलवार मराठी की निशानी है। अब जाकर परफेक्ट काम हुआ है। ढाल-तलवार छत्रपति शिवाजी महाराज व उनके लड़ाकों की निशानी है। यह निशान पहले से हर जगह पहुचा हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह फैसला हमें स्वीकार है। हालांकि चुनाव चिन्ह के रुप में चमकता सूरज हमारी पहली प्राथमिकता थी लेकिन वह हमें नहीं मिला। ढाल-तलवार शिवसेना की पुरानी निशानी है। हम इससे संतुष्ट हैं।  
 

Created On :   11 Oct 2022 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story