31 दिसंबर को रातभर दर्शन देंगे शिर्डी के साईं, भक्तों के लिए खुला रहेगा मंदिर

Shirdis Sai Baba Temple will be open overnight on December 31
31 दिसंबर को रातभर दर्शन देंगे शिर्डी के साईं, भक्तों के लिए खुला रहेगा मंदिर
31 दिसंबर को रातभर दर्शन देंगे शिर्डी के साईं, भक्तों के लिए खुला रहेगा मंदिर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नववर्ष के मौके पर शिर्डी स्थित साईबाबा समाधि मंदिर में देशभर से जुटने वाली भारी भीड़ के मद्देजनर मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात को पूरी रात मंदिर खुला रखने का फैसला लिया है। साईबाबा संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुबल अग्रवाल ने बताया कि हर साल क्रिसमस की छुट्टियों, साल की विदाई और नए साल के स्वागत के मौके पर शिर्डी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां आने वाले सभी भक्तों को समाधि दर्शन के लाभ देने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार, 31 दिसंबर को समाधि मंदिर दर्शन के लिए रातभर खुला रहेगा। इस वजह से 31 दिसंबर को होने वाली शयन आरती और 1 जनवरी 2019 को तड़के होने वाली काकड आरती नहीं होगी। 

22 दिसंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रम
22 दिसंबर से 31 दिसंबर के दौरान विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। साथ ही क्रिसमस और नए साल की छुट्टी पर होने वाली भीड़ को देखते हुए मंगलवार 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को साई सत्यव्रत पूजा, अभिषेक पूजा बंद रहेगी। इसके अलावा 31 दिसंबर और 2 जनवरी को वाहन पूजा भी बंद रहेगी। 
 

Created On :   21 Dec 2018 3:13 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story