- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- Level One वाले शहरों में नियमित तौर...
Level One वाले शहरों में नियमित तौर पर खुल सकेंगे शिव भोजन केंद्र, नया आदेश जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में अनलॉक के स्तर के तहत मुफ्त में भोजन के लिए शिवभोजन केंद्रों को खोलने की अनुमति होगी। राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार राज्य में स्तर एक तहत आने वाले जिलों में शिवभोजन केंद्रों को नियमित रूप से खोला जा सकेगा। इन जिलों में अब भोजन पार्सल की सुविधा नहीं होगी। जबकि स्तर दो और तीन के तहत आने वाले जिलों में शिवभोजन केंद्र 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। लेकिन इन जिलों में पार्सल की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। वहीं स्तर चार और पांच के तहत आने वाले जिलों में केवल पार्सल की सुविधा होगी। वहां पर शिवभोजन केंद्रों में बैठ कर भोजन खाने की अनुमति नहीं होगी।
राज्य में स्तर एक से पांच तक के सभी जिलों में सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक शिवभोजन केंद्रों को खोलने की अनुमति होगी। सरकार ने गरीबों और जरूरमंदों को शिवभोजन थाली योजना के तहत 14 जुलाई तक मुफ्त में भोजन की थाली उपलब्ध कराने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर और अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर जिलों का स्तर तय किया जाता है। इसी स्तर के आधार पर गतिविधियों को शिथिल और कड़ाई लागू की जाती है।
Created On :   21 Jun 2021 7:56 PM IST