राणे के बयान पर भड़की शिवसेना : 11 दिनों में ठाकरे सरकार गिराने का किया दावा 

Shiv Sena angry over Ranes statement: claim to break government in 11 days
राणे के बयान पर भड़की शिवसेना : 11 दिनों में ठाकरे सरकार गिराने का किया दावा 
राणे के बयान पर भड़की शिवसेना : 11 दिनों में ठाकरे सरकार गिराने का किया दावा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के नेता व प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने भाजपा के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के 11 दिनों में सरकार गिरने वाले बयान पर पलटवार किया है। सोमवार को पाटील ने कहा कि भाजपा ने राणे को बकरा बनाया है। इसलिए वह अब महाविकास आघाड़ी की सरकार गिरने की बात न करे। पाटील ने कहा कि राणे खुद का भविष्य नहीं बना पाए। वह दूसरों की भविष्यवाणी क्या करेंगे। 

इससे पहले राणे ने रविवार को भिवंडी में कहा था कि राज्य की महाविकास आघाड़ी की सरकार किसी भी क्षण गिर सकती है। अधिकतम 11 दिनों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाएगी। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेता केवल सत्ता और पद के लिए एक साथ आए हैं। 

 

Created On :   24 Feb 2020 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story