हातकणंगले सीट से शिवसेना ने धैर्यशील माने को घोषित किया उम्मीदवार,राजू शेट्टी से होगा मुकाबला ​​​​​​​

Shiv Sena declares Dhairyasheel Maane from the Hathkanagale seat
हातकणंगले सीट से शिवसेना ने धैर्यशील माने को घोषित किया उम्मीदवार,राजू शेट्टी से होगा मुकाबला ​​​​​​​
हातकणंगले सीट से शिवसेना ने धैर्यशील माने को घोषित किया उम्मीदवार,राजू शेट्टी से होगा मुकाबला ​​​​​​​

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद निवेदिता माने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवसेना में शामिल हो गई है। शनिवार को मातोश्री में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने माने को शिवबंधन बांध कर पार्टी में शामिल किया। इसके पहले माने के बेटे धैर्यशील माने शिवसेना में शामिल हुए थे। उद्धव ने धैर्यशील माने को हातकणंगले लोकसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। निवेदिता ने कहा कि इसके पहले मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी, लेकिन वहां हमारे कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं मिला। 

उन्होंने कहा कि मैंने जितनी मेहनत एनसीपी  के लिए किया यदि उतनी शिवसेना में रह कर करती तो आज केंद्र में मंत्री होती। भविष्य में यदि शिवसेना में रहते हार भी मिली तो पार्टी नहीं छोडूंगी। निवेदिता माने 1999 से 2009 तक कोल्हापुर कें इचलकरंजी संसदीय क्षेत्र से सांसद थीं। 2009 के चुनाव में स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के अध्यक्ष राजू शेट्टी ने उन्हें हराया था। राजू शेट्टी अब भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का हिस्सा बनने वाले हैं। इसलिए माने को शिवसेना में जाना पड़ा है। 

उद्धव ने दिए अकेले लड़ने के संकेत, कहा सभी सीटें हमारी
इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि पश्चिम महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की भूमि है, वहां शिवसेना का केसरिया ध्वज लहरायेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों ने सबको चौंका दिया, चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि उन्होंने वही किया जो उन्हें चाहिए था। 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा से अलग होकर लड़ने का इशारा करते हुए उद्धव ने कहा कि ‘किसे कौन सी सीट, ये सबको पता है, सभी सीटें अपनी ही है, चुनाव के काम में लग जाओ।' उद्धव ने कहा कि वह अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पर सरकार पर दबाव बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार को उद्धव ठाकरे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठककर राम मंदिर निर्माण के लिये महाराष्ट्र के पंढरपुर में 24 दिसंबर को होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के पंढरपुर में उद्धव विशाल रैली का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।     


 

Created On :   15 Dec 2018 6:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story