शिवसेना ने दशहरे में भीड़ जुटाई तो जाएंगे अदालत - रामदास आठवले 

Shiv Sena gathers crowd in Dussehra, will go to court - Ramdas Athawale
शिवसेना ने दशहरे में भीड़ जुटाई तो जाएंगे अदालत - रामदास आठवले 
शिवसेना ने दशहरे में भीड़ जुटाई तो जाएंगे अदालत - रामदास आठवले 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरपीआई अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने शिवसेना के दशहरा सम्मेलन को लेकर अदालत में जाने की चेतावनी दी है। रविवार को आठवले ने कहा कि यदि शिवसेना ने दशहरा सम्मेलन के लिए शिवाजी पार्क में भीड़ जुटाया, तो हम उसके खिलाफ अदालत में जाएंगे। आठवले ने शिवसेना को शिवाजी पार्क में 100 लोगों की मौजूदगी में दशहरा सम्मेलन का आयोजन करने की सलाह दी है। आठवले ने कहा कि शिवसेना का कहना है कि दशहरा सम्मेलन में मुख्यमंत्री ऑनलाइन के बजाय शिवाजी पार्क के मंच से भाषण देंगे। इसलिए शिवाजी पार्क में 100 लोगों से ज्यादा भीड़ जुटी तो उसके खिलाफ हम अदालत में जाएंगे। शिवसेना को कोरोना के नियमों का पालन करना ही पड़ेगा। 

इससे पहले शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा था कि सरकार के नियमों का उल्लंघन किए बिना दशहरा सम्मेलन का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री मंच से ही भाषण देंगे। दशहरा सम्मेलन शिवाजी पार्क में आयोजन करने के सवाल पर राऊत ने कहा कि मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं बोलूंगा। पार्टी दशहरा सम्मेलन को लेकर सकारात्मक फैसला करेगी। 

Created On :   18 Oct 2020 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story