- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shiv Sena gets only 13,970 votes in Karnataka elections, Most of use NOTA
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक चुनाव में बेहाल हुई शिवसेना, 3 लाख 22 हजार ने दबाया नोटा का बटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अजीत कुमार। कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद बड़ी पार्टियां जहां सरकार बनाने की जोड़तोड़ में जुट गई हैं तो वहीं चुनाव में शिरकत करने वाली छोटी पार्टियां का हाल बेहाल हैं। चुनाव में महाराष्ट्र की पार्टियों ने भी अपनी ताकत का अंदाजा लिया है। यहां भाजपा को हराने की कोशिश में जुटी शिवसेना खुद बेहाल दिखी। शिवसेना ने महाराष्ट्र से सटे इलाकों में अपने उम्मीदवार उतारे थे, परंतु उसके उम्मीदवारों को कुल 13,970 वोट ही मिल पाए हैं। सूचि में शिवसेना 16वें नंबर पर है।
इसी प्रकार शरद पवार की राकांपा की हालत और भी खस्ता रही। उसके 14 उम्मीदवार मिलकर महज 10,465 वोट का ही जुगाड़ कर सके। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई (ए) को जहां कुल 9,649 वोट मिले हैं तो सीपीआई महज 4,871 वोट ही ले पाई है। दिलचस्प यह कि कर्नाटक के 3 लाख 22 हजार 841 मतदाताओं ने नोटा के बटन दबाए हैं। इस चुनाव में BSP एक सीट और एक लाख आठ हजार वोट पाकर प्रदेश में चौथे नंबर की पार्टी बन गई है तो वहीं पूरे तामझाम के साथ मैंदान में उतरी लगभग पांच दर्जन छोटी पार्टियां औंधे मुंह गिरी हैं।
केजरीवाल पर भारी पड़े योगेन्द्र यादव
चुनाव आयोग के मुताबिक जदएस और BSP को छोड़ दें तो किसी भी छोटे दल को कर्नाटक में एक लाख वोट भी हासिल नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी ने 28 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है और सभी ने मिलकर महज 23,441 वोट हासिल किए हैं। यह स्थिति तब है जब आप सांसद संजय सिंह ने वहां जमकर प्रचार किया था। यहां आप से बेहतर स्थिति में योगेन्द्र यादव की स्वराज इंडिया रही। स्वराज इंडिया के 11 उम्मीदवारों ने कुल 79,400 वोट पाए हैं। कर्नाटक चुनाव में वोट पाने दलों की सूचि में स्वराज इंडिया 8वें नंबर पर है तो अरविंद केजरीवाल की आप 14वें नंबर पर। मेलकोटे सीट पर स्वराज इंडिया के उम्मीदवार दर्शन पुटि्टनैया 74 हजार वोट लेकर नंबर दो पर रहे हैं। इस सीट पर जदएस के सांसद सी एस पुट्टाराजू ने जीत दर्ज की है। कर्नाटक में जदयू ने 27 उम्मीदवार उतारे थे, जिन्होने कुल 41,638 वोट हासिल किए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक नतीजे: सबसे बड़ा सवाल, सरकार बनाने किसे बुलाएंगे राज्यपाल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के बाद अब पालघर और गोंदिया-भंडारा उपचुनाव भी जीतेंगे - दानवे
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव देश में अब तक का सबसे महंगा इलेक्शन, CMS सर्वे का दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव : अब नतीजों की बारी, क्या कांग्रेस बचा पाएगी राज्य?