शिवसेना नेता केसकर की बीजेपी को सलाह, राणे को पार्टी शामिल करने से होगा नुकसान

Shiv Sena leader Kesarks advice to BJP, Know what to say ?
शिवसेना नेता केसकर की बीजेपी को सलाह, राणे को पार्टी शामिल करने से होगा नुकसान
शिवसेना नेता केसकर की बीजेपी को सलाह, राणे को पार्टी शामिल करने से होगा नुकसान

डिजिटल डेस्क,औरंगाबाद। जालना में शिवसेना नेता और गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने भाजपा को सलाह दी कि नारायण राणे को पार्टी में नहीं शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राणे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो अपराध की सीढ़ी चढ़कर बड़े हुए हैं। एेसे में भाजपा को बाद में पछताने की बजाए आज ही उन्हें रोकना चाहिए। क्योंकि महाराष्ट्र संतों की भूमि है और जहां अपराधीकरण के लिए उदारता नहीं अपनाई जा सकती। 

जनता खामोश नहीं रहेगी
केसरकर ने कहा कि यदि भाजपा अपराधीकरण को बढ़ावा देती है, तो जनता आंखें मूंदकर चुप नहीं रहेगी। केसरकर ने कहा कि राणे शिवसेना विधायकों की तोड़फोड़ के दावे पैसे के दम पर ही कर रहे हैं। हालांकि वह अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे। नितेश राणे का नाम लिए बिना केसरकर ने कहा कि किसी सीनियर सिटीजन पर हाथ उठाना हमारी संस्कृति नहीं है।

Created On :   24 Sept 2017 2:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story