शपथ : आदित्य के उठते ही शिवसेना सदस्यों ने थपथपाई मेज, राऊत बोले - सब वैसा ही हुआ जैसा तय था

Shiv Sena members play table after Aditya stand for oath
शपथ : आदित्य के उठते ही शिवसेना सदस्यों ने थपथपाई मेज, राऊत बोले - सब वैसा ही हुआ जैसा तय था
शपथ : आदित्य के उठते ही शिवसेना सदस्यों ने थपथपाई मेज, राऊत बोले - सब वैसा ही हुआ जैसा तय था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में शपथ लेने के लिए शिवसेना के सदस्य आदित्य ठाकरे का नाम पुकारते ही शिवसेना के सदस्यों ने जमकर मेज थपथपाई। सदन में आदित्य शिवसेना के विधायक दल नेता एकनाथ शिंदे के बगल में ट्रेजरी बेंच पर बैठे थे। राकांपा के सदस्य रोहित पवार के शपथ लेने पर राकांपा के सदस्यों ने मेज थपथपाई। पत्रकारों से बातचीत मे आदित्य ने कहा कि हमें नया महाराष्ट्र बनाना है। विधानसभा में कई युवा विधायक हैं। हमें सभी के साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी। आदित्य ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों को शामिल करने का फैसला तीनों दलों के वरिष्ठ नेता लेंगे। आखिरकारकार चुने जाने के करीब एक माह बाद विधानसभा के नवनिर्वाचित 285 विधायकों ने बुधवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ ले ली। सदन में 280 विधायकों ने मराठी, 3 विधायकों ने हिंदी, 1 विधायक ने संस्कृत और 1 विधायक ने अंग्रेजी में शपथ ली। 

Created On :   27 Nov 2019 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story