शिंदे गुट के शिवसेना विधायक सरनाईक को मिली राहत, क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

Shiv Sena MLA Sarnaik of Shinde faction got relief, closure report filed
शिंदे गुट के शिवसेना विधायक सरनाईक को मिली राहत, क्लोजर रिपोर्ट दाखिल
अदालत शिंदे गुट के शिवसेना विधायक सरनाईक को मिली राहत, क्लोजर रिपोर्ट दाखिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टॉप्स सिक्योरिटी से जुड़े ठेके के मामले में विवादों में आए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में शामिल विधायक प्रताप सरनाईक को बड़ी राहत मिली है। इस प्रकरण को लेकर केस दर्ज करनेवाली मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दायर क्लोजर रिपोर्ट को मुंबई की अदालत ने स्वीकार कर लिया है। इसका मतलब अब नाईक के खिलाफ पूरा मामला बंद हो जाएगा। ईडी ने ईओडब्ल्यू की एफआईआर के आधार पर विधायक नाईक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चूंकि अब नाईक के खिलाफ मूल मामला नहीं बचा है इसलिए अब  विधायक नाईक को ईडी के मामले से भी राहत मिल जाएगी। इस प्रकरण को लेकर ईडी ने टॉप्स समूह के प्रमोटर राहुल नंदा व विधायक नाईक के करीबी अमित चंदोले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी। इस बीच चंदोले के वकील ने कोर्ट में आवेदन दायर कर कहा है कि इस मामले को लेकर उनके मुवक्किल की न्यायिक हिरासत को बढाने की बजाय उनके मुवक्किल को जेल से रिहा कर दिया जाए। टॉप्स समूह के प्रमोटर राहुल नंदा ने भी खुद को इस मामले से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर आवेदन दायर किया है। न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने अब इस मामले की सुनवाई को 21 सितंबर को रखा है। इससे पहले को लेकर शिकायत करनेवाले रमेश अय्यर ने कहा कि उन्होंने गलतफहमी के चलते यह मामला दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़ी क्लोजर रिपोर्ट को लेकर उनकी कोई आपत्ति नहीं है। 

दरअसल मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने टॉप्स ग्रुप के पूर्व कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर कंपनी के प्रमोटर राहुल नंदा और दूसरे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने इंफोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज किया था। इसके बाद विधायक सरनाईक ईडी की जांच के घेरे में आए थे। 

175 करोड़ के घोटाले का था मामला 

आर्थिक अपराध शाखा की एफआईआर के मुताबिक टॉप्स ग्रुप ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) को 175 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। टॉप्स ग्रुप को एमएमआरडीए के ठिकानों पर सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति का ठेका मिला था। आरोप है कि नंदा के पुराने दोस्त सरनाईक ने उन्हें यह ठेका दिलाने में मदद की थी। इसके साथ ही यह भी शक व्यक्त किया गया था कि सरनाईक की कंपनियों ने टॉप्स ग्रुप के जरिए पैसे विदेश भेजे। 

 

Created On :   16 Sept 2022 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story