भाजपा विधायकों को शिवसेना सांसद प्रियंका का मानहानि नोटिस

Shiv Sena MP Priyankas defamation notice to BJP MLAs
भाजपा विधायकों को शिवसेना सांसद प्रियंका का मानहानि नोटिस
सावरकर पर टिप्पणी का मामला  भाजपा विधायकों को शिवसेना सांसद प्रियंका का मानहानि नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता व विधायक आशिष शेलार, विधायक अतुल भातखलकर व एक गायक को मानहानि के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। सांसद चतुर्वेदी ने दावा किया है कि शेलार, भातखलकर व एक गायक भरत बलवली ने विनायक दामोदर सावरकर को लेकर उनकी ओर से की गई टिप्पणी को लेकर झूठ फैलाया है। जिससे उनकी मानहानि हो रही है। नोटिस में सांसद चतुर्वेदी ने कहा है कि भाजपा नेता शेलार, भातखलकर व गायक बलवली अपने कृत्य के लिए माफी मांगे अन्यथा वे इनके खिलाफ कोर्ट में आपराधिक व सिविल मानहानि की शिकायत व दावा करेंगी। सांसद चतुर्वेदी ने कहा है कि शेलार ने संवाददाता सम्मेलन में मुझ पर सावरकर के ऊपर टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। जबकि मैंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। शेलार के बयान के चलते उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से मानहानि के लिए शेलार व अन्य को कानूनी नोटिस भेजा है। क्योंकि इन्होंने झूठ बोलकर मेरी व मेरी पार्टी की छवि को मलीन किया है। इसलिए वे मुझसे बिना किसी शर्त के माफी मांगे। वहीं सांसद चुर्तेवेदी के इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक भातखलकर ने कहा है कि वे ऐसी दस नोटिसों का सामना करने को तैयार है। हम उनकी कानूनी नोटिस का जवाब देंगे। क्योंकि हम सावरकर का सम्मान करते हैं। 
 

Created On :   8 Dec 2021 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story