- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना सांसद राऊत का दावा - भाजपा...
शिवसेना सांसद राऊत का दावा - भाजपा के साढ़े तीन लोग जाएंगे जेल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार भाजपा के आरोपों का सामना कर रही प्रदेश में सत्ताधारी शिवसेना ने अब जोरदार पलटवार की तैयारी की है। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने भाजपा को धमकाते हुए कहा कि हमने बहुत बर्दाश्त किया है। अब हम बर्बाद करेंगे। राऊत ने दावा किया कि आने वाले कुछ दिनों में भाजपा के साढ़े तीन लोग जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि ये साढ़े तीन जेल की उसी बैरक में होंगे जिसमें फिलहाल पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख हैं और देशमुख जेल के बाहर होंगे।
पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि पार्टी की ओर से मंगलवार को शाम 4 बजे दादर स्थित शिवसेना भवन में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया है। मीडिया के सामने केंद्रीय जांच एजेंसियों की दादागिरी, ठाकरे परिवार और शिवसेना के नेताओं पर उछाले गए खिचड़ का जवाब दिया जाएगा। राऊत ने बैगर नाम लिए भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया को चेताया। राऊत ने कहा कि कुछ लोग शिवसेना के मंत्रियों को जेल भेजने की बात करते हैं। लेकिन हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। भाजपा याद रखें कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार है। राऊत ने कहा कि भाजपा के साढ़े तीन लोगों को जेल में रखने का बंदोबस्त किया जा रहा है। राऊत ने कहा कि भाजपा हमें केंद्रीय जांच एजेंसियों की धमकी न दे। हम डरने वाले नहीं हैं।
‘जो उखाडना है, उखाड लीजिए’
शिवसेना सांसद न धमकी भरे लहजे में कहा कि जो उखाड़ना है उखाड़ लीजिए। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश के अनुसार पार्टी ने पत्रकार परिषद का आयोजन किया है। इसमें शिवसेना के सांसद, विधायक, मंत्री और जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र की बदनामी करते हैं और प्रदेश भाजपा के नेता केंचुए की तरह बैठे रहते हैं। लेकिन हम केंचुए नहीं हैं। हम अन्याय के खिलाफ प्रतिकार करेंगे और लड़ेंगे। राऊत ने कहा कि सोमवार को शिवसेना नहीं बल्कि महाराष्ट्र और मराठी माणुस बोलेगा। शिवसेना ही महाराष्ट्र के 11 करोड़ मराठी भाषियों की आवाज है।
मुख्यमंत्री मूहूर्त खोज रहे थे क्या - सोमैया
राऊत के बयान पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भाजपा के साढ़े तीन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए मुहूर्त खोज रहे थे क्या? सोमैया ने कहा कि राऊत पहले मेरे कोविड सेंटर घोटाले के आरोपों का जवाब दें। इसके बाद वे साढ़े तीन लोगों को जेल भेजें। सोमैया ने कहा कि सरकार शिवसेना की है। यदि हमने अपराध किया है तो हमें जेल भेज दें। मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं। लेकिन राऊत और शिवसेना के मंत्रियों ने जो अपराध किया है उसका क्या? शिवसेना को नौटंकी बंद कर देनी चाहिए। सोमैया ने कहा कि कोविड घोटाले में शिवसेना फंस गई है। इसलिए शिवसेना ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
Created On :   14 Feb 2022 8:57 PM IST