- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना सांसद संजय राऊत बोले - हमें...
शिवसेना सांसद संजय राऊत बोले - हमें धमकी मत देना हम तुम्हारे बाप लगते हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की प्रेस कांफ्रेस के बाद शिवसेना के प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत और सांसद विनायक राऊत ने शिवसेना भवन में जवाबी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर राणे पर जोरदार हमला बोला। संजय राऊत ने कहा कि नारायण राणे धमकी दे रहे हैं कि उनकी पूरी कुंडली हमारे पास है। राऊत ने कहा कि आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं लेकिन यह महाराष्ट्र है। यह मत भूलना। हम आपके ‘बाप" हैं। आप अच्छी तरह जानते हैं कि इसका क्या मतलब होता है। राऊत ने कहा कि अगले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बड़ा घोटाला सामने लाएंगे।
पालघर में सोमैया का 260 करोड़ का प्रोजेक्ट
इस दौरान राऊत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हमला बोलते हुए कहा कि किरीट सोमैया घोटाले के दस्तावेज केंद्रीय एजेंसियों को दें। मैं आपके दे दूंगा। धमकी मत दो, हम डरने वालों में से नहीं हैं। पालघर में सोमाया का 260 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यह उनके बेटे के नाम पर है, उनकी पत्नी इस कंपनी की निदेशक हैं। जांच करनी चाहिए कि उन्हें पैसे कैसे मिले। संजय राऊत ने कहा कि हम महाराष्ट्र में प्रचलित आपराधिक सिंडिकेट को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि सोमैया के घोटालों को लेकर हम रोजाना नए खुलासे करेंगे और इसकी जानकारी देंगे। राऊत ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में ईडी किस सह निदेशक का निवेश है।
सामने लाएंगे ईडी का बड़ा घोटाला
संजय राऊत ने कहा कि ईडी का कार्यालय वसूलीबाजों का अड्डा बन गया है। अगले सप्ताह ईडी के घोटाले के लेकर मैं एक बड़ा खुलासा करने वाला हूं। उन्होंने कहा कि ट्रक भर सबूत लेकर ईडी के कार्यालय जाएंगे। हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं। तुम्हारे हर प्रेस कांफ्रेंस का जवाब देंगे। यहीं बैठ कर ईडी का घोटाले के खुलासा करेंगे।
सीएम की सेहत अच्छी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सेहत बिल्कपल ठीक है। वे कार्यक्रमों में जा रहे हैं। वे राज्य के नेतृत्व करने में सक्षम हैं।
संजय राऊत के पार्टनर की एक और फर्जी कंपनी
दूसरी ओर पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने संजय राऊत पर एक और आरोप लगाया है। सोमैया ने शनिवार को कहा कि संजय राऊत के व्यवसायिक साझेदार सुजित पाटकर की एक और फर्जी कंपनी सामने आई है। सुजीत पाटकर ग्रुप ने इटर्नल हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्विसेस एलएलपी नाम की एक और फर्जी कंपनी को आगे किया है। इस कंपनी मुंबई मनपा के कई कोविड केयर सेंटर के लिए आवेदन किया है। सोमैया ने आरोप लगाया कि सुजीत पाटकर ने कंपनी के रजिस्ट्रेशन में भी फर्जीवाडा किया है। संबंधित वकील के फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। एडवोकेट साहिल हिरानी ने एणआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत की है कि ये हस्ताक्षर मेरे नहीं हैं। फर्जीवाडा किया गया है।
Created On :   19 Feb 2022 6:19 PM IST