शिवसेना सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जेल में किताब लिख रहे राऊत 

Shiv Sena MP Sanjay Rauts judicial custody extended
शिवसेना सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जेल में किताब लिख रहे राऊत 
मनी लांड्रिंग मामला शिवसेना सांसद संजय राऊत की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जेल में किताब लिख रहे राऊत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत  की न्यायिक हिरासत को 5 सितंबर 2022 तक के लिए बढा दिया है। इस बीच जानकारी मिली है कि सांसद राऊत जेल में किताब लिख रहे है।हालांकि किताब के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी लेकिन एक बात स्पष्ट है कि पेश से पत्रकार राऊत की आवाज भले बंद है पर उनका लेखन कार्य जारी है। राऊत की न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो रही थी लिहाजा उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने राऊत की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढा दिया। न्यायिक हिरासत बढ़ाने के आदेश के बाद राऊत को फिर से आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है। 

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने राऊत को एक अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी  की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट ने आठ अगस्त को पहली बार राऊत को न्यायिक हिरासत में भेजा था। गौरतलब है कि ईडी ने पिछली सुनवाई के दौरान दावा किया था कि उसकी मामले को लेकर जांच जारी है। ईडी ने इस मामले को लेकर राऊत की पत्नी वर्षा से भी पूछताछ की है।  
 

Created On :   22 Aug 2022 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story