शिवसेना प्रवक्ता पेडणेकर से ढाई घंटे हुई पूछताछ, कहा - सीएम-डीसीएम से करेंगी मुलाकात

Shiv Sena spokesperson Pednekar was interrogated for two and a half hours, said - will meet CM-DCM
शिवसेना प्रवक्ता पेडणेकर से ढाई घंटे हुई पूछताछ, कहा - सीएम-डीसीएम से करेंगी मुलाकात
एसआरए घोटाला मामला   शिवसेना प्रवक्ता पेडणेकर से ढाई घंटे हुई पूछताछ, कहा - सीएम-डीसीएम से करेंगी मुलाकात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोमाता एसआरए घोटाला मामले में मुंबई की दादर पुलिस ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे गुट की प्रवक्ता और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर से ढाई घंटे पूछताछ की। इस मामले में पुलिस ने पेडणेकर से दूसरी बार पूछताछ की है। इससे पहले उनसे शुक्रवार को भी पूछताछ की गई थी। पेडणेकर के खिलाफ भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिकायत की है। सौमैया का दावा है कि पेडणेकर ने गोमाता एसआरए परियोजना में फर्जी कागजात के आधार पर 6 गाले और फ्लैट हड़पे हैं जबकि वे वहां की रहिवासी नहीं थीं। पूछताछ के बाद पेडणेकर ने कहा कि मैंने पुलिस के सवालों के जवाब दिए हैं। मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। घोटाले के एक आरोपी संजय लोखंडे के साथ ह्वाट्सएप पर चैंटिंग को लेकर पेडणेकर ने कहा कि उन्हें बहुत सारे लोगों के संदेश आते रहते हैं लेकिन उन्होंने न संदेश पढ़ा था और न ही उसका जवाब दिया था। पेडणेकर ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगी। 

बता दें कि इस मामले में नौ लोगों ने दावा किया है कि उनसे एसआरए के फ्लैट के नाम पर पैसे लिए गए लेकिन बाद में उन्हें फ्लैट भी नहीं मिला और उनके पैसे भी वापस नहीं किए गए। इस साल जून महीने में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में दर्ज एफआईआर में पेडणेकर का नाम नहीं है लेकिन पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने उनका नाम लिया है जिसके बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं आरोप लगाने वाले सोमैया मंगलवार को गोमाता कोआपरेटिव सोसायटी पहुंचे। उन्होंने कहा कि चंद्रकांत चव्हाण नाम के एक आरोपी से भी पेडणेकर जुड़ी हुई हैं। सोमैया के मुताबिक मामले में गिरफ्तार चव्हाण ने चुन्नीलाल पटेल नाम के व्यक्ति को आवंटित फ्लैट हड़पा है। 

 

Created On :   1 Nov 2022 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story