- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष...
शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाड़ेश्वर महावर पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थाना क्षेत्र में रामपुर छापर निवासी शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद ठाडेश्वर महावर व उनके भाइयों ने मिलकर पड़ोसी पर सब्बल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में ठाडेश्वर महावर व उनके भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में टीआई सारिका पांडे ने बताया कि शिव सेना नेता महावर का पड़ोस में रहने वाले शुभम पारिक से दीवार तोडऩे की बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढऩे पर ठाडेश्वर महावर व उसके भाई गुरुदयाल, रंजीत व अमित ने विवाद करते हुए पड़ोसी शुभम पर सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल शुभम को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घायल युवक शुभम के पिता सुरेश पारिक की रिपोर्ट पर ठाडेश्वर व उसके भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Created On :   21 April 2021 4:14 PM IST