शिवसेना ने MNS को बताया बीजेपी की सी टीम, राज पर साधा निशाना

Shiv Sena told MNS as a team of BJP,  Suparibaaz told to Raj
शिवसेना ने MNS को बताया बीजेपी की सी टीम, राज पर साधा निशाना
आरोप-प्रत्यारोप शिवसेना ने MNS को बताया बीजेपी की सी टीम, राज पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर पलटवार करते हुए उन्हें सुपारीबाज और भाजपा की टीम सी करार दिया है। शिवसेना की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने कहा कि आम आदमी पार्टी को भाजपा की बी टीम कहा जाता है। लेकिन राज के भाषण से साफ हो गया है कि मनसे भाजपा की सी टीम है। म्हात्रे ने कहा कि राज ने भाजपा से सुपारी लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उनके परिवार के सदस्यों को ईडी से मिले नोटिस को लेकर टिप्पणी की है, लेकिन जब राज को ईडी से नोटिस मिली थी तब उद्धव ही उनके साथ मजबूती से खड़े थे। शायद राज यह बात भूल गए हैं। जबकि प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि राज की राजनीतिक विफलता उनके भाषण में साफ झलक रही थी। राज राजनीति में सफल होने के लिए अब धर्म के मुद्दे को उछाल रहे हैं।

इससे पहले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आघाड़ी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार को मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को उतारने का फैसला राज्य सरकार को करना ही पड़ेगा। यदि लाउड स्पीकर नहीं हटाए गए तो मनसे की ओर से मस्जिदों के सामने दोगुना संख्या में लाउड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। राज ने कहा कि मैं धर्मांध नहीं हूं बल्कि धर्म अभिमानी हूं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जाऊंगा। हलांकि राज ने अयोध्या दौरे की तारीख का ऐलान नहीं किया। शनिवार को गुढ़ीपाडवा के मौके पर मनसे की ओर से दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज ने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि झोपड़पट्टी में चल रहे मदरसों पर ईडी की छापा मार कार्रवाई की जाए। झोपड़पट्टी में पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोग रहते हैं। राज ने कहा कि जनता को समझना चाहिए कि हम जाति से ऊपर उठकर हिंदु कब बनेंगे? हम कौन से हिंदुत्व का झंडा लेकर बैठे हैं ? हम हिंदुत्व के रूप में एकजुट कब होंगे? इस बीच राज ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में जातपात की राजनीति को बढ़ावा देना चाहते हैं। राकांपा जातपात की राजनीति में लोगों को उलझा कर रखना चाहती है।
 

 

 

Created On :   3 April 2022 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story