शिवसेना भी गडकरी को पत्र लिख मांगेगी जवाब

Shiv Sena will also write a letter to Gadkari seeking answers
शिवसेना भी गडकरी को पत्र लिख मांगेगी जवाब
खत लीक होने से नाराज  शिवसेना भी गडकरी को पत्र लिख मांगेगी जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर महामार्गों के निर्माण में शिवसेना नेताओं द्वारा अडंगा लगाने के आरोप के बाद शिवसेना तिलमिला गई है। शिवसेना नेता व राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत ने कहा कि शिवसेना भी गडकरी को पत्र लिख कर कुछ सवालों के जवाब मांगेगी। मंत्री सामंत ने सोमवार को कहा है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के पत्र को लेकर मुख्यमंत्री फैसला लेंगे। लेकिन रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के जनप्रतिनिधि भी गडकरी को पत्र लिखने का फैसला लिया है। सामंत रत्नागिरी से शिवसेना विधायक हैं। सामंत ने कहा कि मुंबई-गोवा महामार्ग पर 90 मीटर का पैच बाकी है। ऐसा क्यों है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद उसे शुरु क्यों नहीं किया जा रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। इस बात का पता लगना चाहिए कि इसमें किसी को हस्तक्षेप-दबाव तो नहीं है। इस पर गडकरी को विचार करना चाहिए। 

राणे की टीका-टिप्पणी से बढ़ते हैं हमारे वोट

इस दौरान सामंत ने भाजपा विधायक नितेश राणे के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं नितेश राणे की बयानबाजी का जवाब नहीं दूंगा। हमारे पदाधिकारी व शाखा प्रमुख उसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि नितेश राणे हमेशा अपने से अधिक राजनीतिक कद वालों पर टिप्पणी करते रहते हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाला साहेब ठाकरे, सोनिया गांधी व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर टीका टिप्पणी की है। अब उन्होंने मुझ पर टिप्पणी कर मुझे भी इन नेताओं की पक्ति में शामिल कर दिया है। शिवसेना नेता ने कहा कि राणे ने टिप्पणी तो समझिए रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में हमारे वोट और बढ़ गए।     

मेरे पास है वसूली करने वाले भाजपा नेताओं की सूचीः किशोर तिवारी 

वसंतराव नाईक शेतकरी स्वालंबन मिशन के अध्यक्ष व शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने कहा है कि भाजपा के नेता व उनके रिश्तेदार निर्माण कार्यों में कमीशन लेते हैं। तिवारी ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे भाजपा नेताओं की सूची उपलब्ध है। गडकरी को लिख पत्र में तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे को लिखे आप के पत्र की खूब चर्चा हो रही है। भाजपा के प्रवक्ता शिवसेना को सोनिया सेना, शव सेना महा वसूली सरकार कहते नहीं थकते। आपका यह पत्र उसी दिशा मे एक कदम माना जा रहा है। तिवारी ने कहा कि इससे पहले आपने (गडकरी) प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर बताया था कि कैसे भाजपा के सांसद और विधायक राष्ट्रीय महामार्ग  के काम में कमीशन वसूली के लिए अडंगा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा कार्यकर्ता और सांसद-विधायक द्वारा कमीशन न मिलने पर काम रोकने की कई घटनाओं को सार्वजनिक कर सकता हूं। 
 

Created On :   16 Aug 2021 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story