शिवसेना उतारेगी दो उम्मीदवार, छठी सीट के लिए संभाजी राजे ने मांगा है विधायकों का समर्थन

Shiv Sena will field two candidates in Rajya Sabha elections
शिवसेना उतारेगी दो उम्मीदवार, छठी सीट के लिए संभाजी राजे ने मांगा है विधायकों का समर्थन
राज्यसभा चुनाव शिवसेना उतारेगी दो उम्मीदवार, छठी सीट के लिए संभाजी राजे ने मांगा है विधायकों का समर्थन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। विधानसभा में विधायकों की संख्याबल के आधार पर भाजपा 2, शिवसेना 1, राकांपा 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आसानी से जीत सकती है। मगर शिवसेना ने राज्यसभा की 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है। दूसरी ओर से पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी राजे ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इससे राज्यसभा चुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। हालांकि समझा रहा है कि शिवसेना संभाजी राजे को अपने कोटे से उम्मीदवारी दे सकती है। लेकिन संभाजी राजे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे किसी दल के चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार नहीं बनेंगे बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ही पर्चा दाखिल करेंगे। संभाजी राजे छठवीं सीट पर निर्दलीय पर्चा दाखिल करना चाहते हैं। छठवीं सीट को जीतने के लिए महाविकास आघाड़ी और भाजपा दोनों में से किसी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। इसी आधार पर संभाजी राजे ने सत्तारूढ और विपक्ष के अलावा निर्दलीय विधायकों से समर्थन मांगा है। संभाजी राजे ने विधानमंडल के सभी सदस्यों को समर्थन देने के लिए एक खुला पत्र भी लिखा है। उन्होंने विधायकों से समर्थन देने के लिए अपेक्षा व्यक्त की है। प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि शिवसेना का दूसरा उम्मीदवार भी चुनाव जीतेगा। संभाजी राजे के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने के सवाल पर परब ने कहा कि इस संबंध में तीनों दलों के शीर्ष नेता फैसला करेंगे। लेकिन महाविकास आघाड़ी की ओर से जो चौथा उम्मीदवार होगा वह शिवसेना के कोटा से होगा। चौथे उम्मीदवार की जीत के लिए महाविकास आघाड़ी रणनीति तैयार करेगी। परब ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों को वोट दिखाकर डालना पड़ता है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त होगी। वहीं संभाजी राजे के शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ने के कयास पर नागपुर में विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम है। संभाजी राजे खुद सक्षम है। वे अपने बारे में फैसला खुद करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं। शिवसेना के विधायक के निधन के चलते फिलहाल सदन में कुल 287 सदस्य हैं। राज्यसभा की एक सीट पर उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 42 वोटों की जरूरत पड़ेगी। विधानसभा सदस्यों के वोटों से राज्यसभा के उम्मीदवार निर्वाचित होते हैं। 
 

Created On :   17 May 2022 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story