- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना का तंज - अब सरदार पटेल से...
शिवसेना का तंज - अब सरदार पटेल से बड़े लगने लगे हैं मोदी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने गुजरात के अहमदाबाद में सरदार पटेल स्टेडियम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम दिए जाने पर कटाक्ष किया है। गुरुवार को राऊत ने कहा कि मुझे मोदी अब सरदार पटेल से बड़े लगने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल हम सबके आदर्श हैं लेकिन इन दिनों वे भाजपा के ज्यादा आदर्श हो गए हैं। अहमदाबाद के स्टेडियम का नाम बदलने का फैसला गुजरात सरकार का होगा अथवा गुजरात के क्रिकेट बोर्ड का होगा। इस पर किसी पार्टी की क्या भूमिका हो सकती है?
राऊत ने कहा कि स्टेडियम को प्रधानमंत्री का नाम दिया गया है। जिनको यह स्वीकार नहीं है उन्हें स्पष्ट रूप से बोलना चाहिए। इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों में इस तरह का नाम दिया जा चुका है। इससे पहले बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा या सरदार पटेल के नाम से जाने जाने वाले स्टेडियम को नरेंद्र मोदी का नाम दिया गया। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था।
Created On :   25 Feb 2021 8:00 PM IST