शिवाजी पार्क नहीं, षण्मुखानंद हॉल में होगी शिवसेना की दशहरा रैली

Shiv Senas Dussehra rally will be held in Shanmukhanand Hall, not Shivaji Park
शिवाजी पार्क नहीं, षण्मुखानंद हॉल में होगी शिवसेना की दशहरा रैली
मुंबई शिवाजी पार्क नहीं, षण्मुखानंद हॉल में होगी शिवसेना की दशहरा रैली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के कारण प्रदेश में सत्ताधारी शिवसेना की दशहरा रैली सायन के षण्मुखानंद हॉल में आयोजित होगी। शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दशहरा के मौके पर शिवसेना के नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने स्पष्ट कर दिया। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसैनिकों को मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही देश को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार दशहरा रैली षण्मुखानंद हॉल में होगी। रैली का आयोजन भले ही हॉल में किया गया है लेकिन जोश और उत्साह पहले की तरह रहेगा। कोरोना महामारी के संकट से पहले साल 2019 तक शिवसेना की पारंपरिक दशहरा रैली का आयोजन दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान में होता आया है। लेकिन कोरोना के चलते पिछले साल 2020 में शिवसेना ने शिवाजी पार्क मैदान के बजाय ऑनलाइन दशहरा रैली का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री ने पिछले साल 25 अक्टूबर को दादर के वीर सावरकर स्मारक के सभागार में शिवसैनिकों को ऑनलाइन संबोधित किया था। इस साल कोरोना की स्थिति थोड़ी नियंत्रण में होने के चलते शिवसेना ने दशहरा रैली का प्रत्यक्ष रूप से आयोजित करने का फैसला किया है।
 

Created On :   11 Oct 2021 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story