शिवसेना की ऋतुजा लटके को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया बीएमसी को इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश 

Shiv Senas Rituja Latte gets big relief, court directs BMC to accept resignation
शिवसेना की ऋतुजा लटके को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया बीएमसी को इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश 
हाईकोर्ट शिवसेना की ऋतुजा लटके को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया बीएमसी को इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने ठाकरे गुट की ओर से विधानससभा की अंधेरी पूर्व के उपचुनाव की शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने मुंबई महानगरपालिका को निर्देश दिया है कि वह शुक्रवार सुबह 11 बजे तक लटके का त्यागपत्र स्वीकार करे और उसे जरुरी पत्र जारी करे। अब लटके के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। वे शनिवार को नामांकन करेंगी। लटके उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव गुट की उम्मीदवार हैं। इस चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए 14 अक्टूबर 2022 आखिरी तारीख है। मनपा में क्लर्क के रुप में कार्यरत लटके ने 3 अक्टूबर को ही मनपा की सेवा से त्यागपत्र दे दिया था। किंतु मनपा प्रशासन की ओर से उनका त्यागपत्र को स्वीकार नहीं किया जा रहा था। इसलिए लटके ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। क्योंकि लटके को मनपा ने एक महीने की नोटिस अवधि को पूरा करने को कहा था। 

गुरुवार को न्यायमूर्ति नीतिन जामदार व न्यायमूर्ति शर्मिला देशमुख की खंडपीठ के सामने लटके की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने कहा कि त्यागपत्र स्वीकार करने में मनपा आयुक्त अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर सकते थे किंतु आयुक्त की ओर से विशेषाधिकार का प्रयोग न करना मनमानीपूर्ण नजर आता है। यदि कोई क्लर्क सेवा से त्यागपत्र देना चाहता है तो उसे इतना महत्व देने की जरुरत नहीं है। खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता आप (मनपा) की कर्मचारी है। आपको को उसकी मदद करनी चाहिए। लेकिन मनपा की ओर से त्यागपत्र को स्वीकार करने में हिचकिचाहट क्यों दिखाई जा रही है। आखिर उसकी परेशानी क्या है। मनपा की ओर से पैरवी करनेवाले इस पर खंडपीठ ने कहा कि इस मामले में आयुक्त को विशेषाधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए था। इस मामले  विशेषाधिकार का प्रयोग न होना दुर्भावनापूर्ण है। इससे पहले लटके की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वजीत सावंत ने कहा कि उनकी मुवक्किल मनपा में क्लर्क थी। उनके खिलाफ कोई जांच प्रलंबित नहीं है। मेरे मुवक्किल ने नोटिस अवधि को न पूरा करने के लिए मनपा के पास अपना एक माह का वेतन भी जमा किया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने लटके को राहत प्रदान कर दी। ऋतुजा दिवंगत शिवसेना विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं। 

नामांकन करेंगी ऋतुजा लटके

हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उम्मीदवारी ऋतुजा लटके ने गुरुवार की शाम को मातोश्री जाकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवसेना विधायक अनिल परब ने कहा कि शुक्रवार को ऋतुजा लटके अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करेंगी। इस दौरान महाविकास आघाड़ी के कई नेता उपस्थित रहेंगे। 
 

Created On :   13 Oct 2022 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story