नवनीत राणा की एमआरआई के दौरान तस्वीरें खींचने और वीडियों बनाने पर शिवसेना ने की थाने में शिकायत

Shivsena complained to the police station for taking pictures and making videos during MRI of Navneet Rana
नवनीत राणा की एमआरआई के दौरान तस्वीरें खींचने और वीडियों बनाने पर शिवसेना ने की थाने में शिकायत
बांद्रा नवनीत राणा की एमआरआई के दौरान तस्वीरें खींचने और वीडियों बनाने पर शिवसेना ने की थाने में शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लीलावती अस्पताल में सांसद नवनीत राणा की एमआरआई के दौरान तस्वीरें खींचने और वीडियों बनाने के मामले में शिवसेना नेताओं ने पुलिस से शिकायत की है। मंगलवार को शिवसेना विधायक व प्रवक्ता मनीषा कायंदे और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मामले की शिकायत करने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची। शिकायत में कायंदे ने लिखा है कि जेल से छूटने के बाद स्पाडिलाइसिस का इलाज कराने के लिए लीलावती अस्पताल में दाखिल हुई नवनीत राणा की सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें वे एमआरआई कराती नजर आ रहीं हैं। कायंदे के मुताबिक लीलावती अस्पताल के नियमों के मुताबिक वहां फोटोग्राफी और वीडियो निकालने पर मनाही है। इसके बावजूद तस्वीरें और वीडियो कैसे निकालीं गईं इसकी जांच की जानी चाहिए। कायंदे के मुताबिक अस्पताल में राणा के सुरक्षा रक्षक बंदूक लेकर तैनात थे यह भी नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा रक्षक बंदूक के साथ एमआरआई वाले कमरे में भी घूम रहे थे इससे भी हादसा हो सकता था। चुंबकीय लहर के चलते लोहे का सामान एमआरआई मशीन में खींचे जाने से वहां मौजूद लोगों की जान को खतरा हो सकता है। मुंबई के ही नायर अस्पताल में ऐसी घटना हो चुकी है। ऐसे में किसकी इजाजत से और कैसे यह लापरवाही की गई इसकी जांच की जानी चाहिए। अस्पताल में लगे सीसीटीवी के सहारे इस मामले में गलती करने वालों और अस्पताल प्रबंधन ने मामले में क्या कार्रवाई की इसकी जांच की जानी चाहिए। शिवसेना नेता इससे पहले अस्पताल के खिलाफ मुंबई महानगर पालिका में भी शिकायत क चुके हैं।  


 

Created On :   10 May 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story