- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना ने दिया संभाजी राजे को...
शिवसेना ने दिया संभाजी राजे को पार्टी में शामिल हो चुनाव लड़ने का ऑफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। शिवसेना ने पूर्व सांसदछत्रपति संभाजी राजे को पार्टी में शामिल होकर राज्यसभा का चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि संभाजी राजे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ही राज्यसभा चुनाव लड़ने की भूमिका पर कामय हैं। इससे संभाजी राजे के राज्यसभा में दोबारा पहुंचने का रास्ता कठिन नजर आ रहा है। शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि शिवसेनाने दो सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और संभाजी राजे ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ऐसे में रास्ता एक ही है किसंभाजी राजे शिवसेना में शामिल हो जाएं और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े। राऊत ने कहा कि संभाजी राजे के सामने धर्म संकट है क्योंकि उन्होंने अपनी निर्दलीयउम्मीदवारी घोषित की है।ऐसे में हम समझते हैं कि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने जीतने के लिए 42 वोटों की व्यवस्था कर दी होगी। राऊत ने कहा कि संभाजी राजे गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने आए थे। मुख्यमंत्री ने उनके सामने शिवसेना की भूमिका स्पष्ट कर दी है। राऊत ने कहा कि हम लोगों कासंभाजी राजे के प्रति आदर है। लेकिन राज्यसभा चुनाव का गणित अलग है। भाजपा संभाजी राजे को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समर्थन देगी क्या? इसको लेकर अभी तक आशंका है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है किउन्हें कौन-कौन से दल समर्थन देंगे। इसके बावजूद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाड़ी पर निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा कि अगर शिवसेना याफिर राकांपा को लगता है कि संभाजी राजे सांसद बने तो उन्हें छठवीं सीट से उम्मीदवारी क्यों दी जा रही है?संभाजी राजेको शिवसेना अथवा राकांपा को अपने कोटे की मूल सीट देनी चाहिए। भाजपा ने छत्रपति के परिवार के सदस्य के रूप में संभाजी राजे के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है। अब छत्रपति के परिवार के प्रति महाविकास आघाड़ी की जिम्मेदारी नहीं है क्या?फडणवीस ने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों के संबंध में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा।
संभाजी के सामने उम्मीदवार खड़े किए तो
इस बीच उम्मीदवारी को लेकरसंभाजी राजे के समर्थक आक्रामक हो गए हैं। संभाजी राजे के समर्थक करण गायकर ने कहा कि राज्यसभा की छठवीं सीट को जीतने के लिए किसी दल के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। ऐसी छठवीं सीट पर संभाजी राजे निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते हैं। राज्य में सभी दल छत्रपति शिवाजी महाराज और राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज का नाम लेकर अपनी दुकानदारी चलाते हैं।यदि संभाजी राजे के खिलाफ किसी दल ने उम्मीदवारी देने की कोशिश की तो आने वाले समय में उसको उसकी जगह दिखा देंगे। गायकर ने कहा कि हमें शिवसेना से संभाजी राजे के सम्मान को कायम रखने की उम्मीद है। राज्यसभा की छह सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा। इस चुनाव में भाजपा 2, राकांपा 1, कांग्रेस 1 और शिवसेना 1 सीट पर आसानी से जीत सकती है। जबकि राज्यसभा की छठवीं सीट को जीतने के लिए उम्मीदवार को काफी मशक्कत करना पड़ेगा।
Created On :   20 May 2022 8:10 PM IST