आम जनता से अभद्रता करता है थानेदार - भाजपा मंडल अध्यक्षों ने की एसपी से शिकायत 

SHO commits indecency to general public - BJP Mandal Presidents complain to SP
आम जनता से अभद्रता करता है थानेदार - भाजपा मंडल अध्यक्षों ने की एसपी से शिकायत 
आम जनता से अभद्रता करता है थानेदार - भाजपा मंडल अध्यक्षों ने की एसपी से शिकायत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता पर आम जनता और व्यापारियों के साथ अभद्रता करते हुए दबंगई दिखाए जाने का आरोप लगाते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को एक शिकायत सौंपी है। शिकायत में टीआई को हटाने की माँग की गई है और कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। एसपी ने शिकायत की निष्पक्ष जाँच कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में सौंपी गई शिकायत में बताया गया कि मंडल के एक पदाधिकारी के घर पर उनके रिश्तेदार आए थे, इस दौरान वहाँ पहुँचे टीआई अनिल गुप्ता ने उसके साथ अभद्रता का बर्ताव कर गाली-गलौज की। जानकारी लगने पर जब मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी टीआई से चर्चा करने पहुँचे और अपना परिचय दिया तब टीआई ने उनसे भी अभद्रता की। भाजपा नेताओं ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि थानेदार द्वारा आम जनता के साथ ही क्षेत्र के व्यापारियों को भी डराते धमकाने की कई शिकायतें आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अगर उन्हें थाने से नहीं हटाया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने बाध्य होंगे। इस अवसर पर अतुल जैन, योगेश बिलौहा, टीकेंद्र यादव, अमित जैन, राहुल जैन आिद पदाधिकारी मौजूद थे।


 

Created On :   18 Jun 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story