बंगले में झाड़ू-पोंछा लगवाता है थानेदार - बेलखेड़ा ग्राम कोटवारों ने एसडीएम से की शिकायत 

Sho-wipe in the bungalow makes the Sho-Bheda-Belkheda village Kotwars complain to SDM
बंगले में झाड़ू-पोंछा लगवाता है थानेदार - बेलखेड़ा ग्राम कोटवारों ने एसडीएम से की शिकायत 
बंगले में झाड़ू-पोंछा लगवाता है थानेदार - बेलखेड़ा ग्राम कोटवारों ने एसडीएम से की शिकायत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले सभी ग्राम कोटवारों ने एसडीएम को एक शिकायत देकर थानेदार पर बंगले में बेगारी करने व झाड़ू-पोंछा लगवाए जाने का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया गया कि अगर वे बेगारी करने से मना करते हैं तो उन्हें गड़वा देने व नौकरी से निकलवाए जाने की धमकी दी जाती है। कोटवारों की शिकायत की जाँच एसडीएम ने तहसीलदार को सौंपी है। 
ग्राम कोटवारों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा भिटौनी को सौंपी गयी शिकायत में बताया गया कि बेलखेड़ा टीआई द्वारा हर कोटवार को सप्ताह में 1 व माह में 5 बार  सुबह 10 बजे बंगले में काम के लिए बुलाया जाता है। वहाँ पर उनसे झाड़ू पोंछा, बर्तन माँजने आदि का कार्य कराए जाने के बाद शाम को 7 बजे छोड़ा जाता है, जिसके बाद कई कोटवार ऐसे हैं जिनके पास गाडिय़ाँ नहीं हैं और वे 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गाँव पहुँचते हैं। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जवाबदेही थानेदार की होगी। वहीं शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अगर कोटवार हिम्मत जुटाकर विरोध करते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है। शिकायत में मातनपुर के कोटवार भगवान दास, प्रहलाद, पंचम मेहरा, सोहन लाल, सूरज प्रसाद सहित एक दर्जन कोटवारों के हस्ताक्षर हैं। उधर इस मामले में टीआई सुजीत श्रीवास्तव का कहना है कि कोटवारों की शिकायत निराधार व झूठी है। 
इनका कहना है
ग्राम कोटवारों द्वारा थानेदार के खिलाफ एक हस्ताक्षरित शिकायत सौंपी गयी है, जिसकी जाँच तहसीलदार से कराई जा रही  है। 
-अनुराग तिवारी, एसडीएम
 

Created On :   17 Dec 2020 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story