चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, बसपा से लड़ेंगे मेयर का चुनाव

Shock to Congress before the election, the former minister left the party, will contest the mayors election from BSP
चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, बसपा से लड़ेंगे मेयर का चुनाव
टिकट ने मिलने से थे नाराज चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, बसपा से लड़ेंगे मेयर का चुनाव


डिजिटल डेस्क सतना। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सईद अहमद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र पीसीसी के प्रमुख कमलनाथ को भेज दिया है। अब वह बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर महापौर का चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को यहां बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी श्रीकांत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दी। अब वह बसपा की टिकट पर महापौर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। हिमाचल के गवर्नर रह चुके स्व. गुलशेर अहमद के बेटे सईद के इस गुस्से से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। श्री अहमद  दिग्विजय सिंह की सरकार में वित्त एवं वााणिज्य राज्य मंत्री थे।
 भारी मन से फैसला :--
कांग्रेस छोड़कर बसपा ज्वाइन करने से पहले पूर्व मंत्री सईद अहमद ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि उन्होंने भारी मन से यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार 72 साल से कांग्रेस की सेवा में रहा है। जब वह विधायक और मंत्री थे तब मेयर की टिकट तय किया करते थे। सईद ने कहा कि उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से मेयर पद के लिए टिकट का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने फर्जी सर्वे को आधार बनाकर मौजूदा विधायक को टिकट दे दी।
 कुदरत समेत तीन पूर्व पार्षद भी बसपा में :-----
 पूर्व मंत्री सईद अहमद के साथ नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुके कुदरत उल्ला वेग, चार बार के पार्षद मो.इकबाल माई डियर और एक अन्य पूर्व पार्षद जगदीश पांडेय ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। सभी ने बसपा ज्वाइन कर ली है। इसी बीच कांग्रेस से मेयर पद के दावेदार रहे  गेंदलाल भाई पटेल ने भी पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यता ले ली। वह कांग्रेस के जिला पिछड़ा वर्ग सेल के अध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके थे।

Created On :   15 Jun 2022 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story