खेल मैदान में तान लिए थे दुकान और मकान - सरकारी खेल मैदान से हटवाए गए कब्जे

Shop and house were diluted in the playing field - occupation removed from the government playground
खेल मैदान में तान लिए थे दुकान और मकान - सरकारी खेल मैदान से हटवाए गए कब्जे
खेल मैदान में तान लिए थे दुकान और मकान - सरकारी खेल मैदान से हटवाए गए कब्जे

डिजिटल डेस्क बरघाट/ सिवनी । नगर के वार्ड नंबर तीन पर स्थित खेल मैदान में हुए अतिक्रमण पर प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मैदान में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हो गए थे। हालात यह थे कि लोगों ने मैदान के किनारे- किनारे कब्जा बढ़ाते हुए बड़े हिस्से तक कब्जा कर लिया। ऐसे में खेल गतिविधियां नहीं हो पा रही थी। बाद में प्रशासन ने टीम बनाकर नापजोख कराया और कब्जे वाले हिस्से को जेसीबी से हटा दिया।
सभी प्रकार के थे कब्जे
जानकारी के अनुसार  अतिक्रमणकारियों ने सरकारी खेले मैदान में छोटे बड़े कब्जे कर लिए थे। यहां तक की दुकानें और मकान बन गए।  लोगों ने आंगन का हिस्सा बढ़ा लिया तो किसी ने बाड़ी बना ली। कहीं कहीं तो मकान का हिस्सा बढ़ा लिया। करीब दो  दर्जन से अधिक कब्जे हटाए गए। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अलावा, खेल विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
लोगों ने किया विरोध
अतिक्रमण हटाए आए अधिकारियों को लोगों को विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अचानक कब्जे हटाया जाना उचित नहीं है तो वहीं लोगों ने कहा कि उन्हें यथावत रहने दिया जाए। इस बीच क्षेत्रीय विधायक अर्जुनसिंह काकोडिय़ा पहुंचे और लोगों को भरोसा दिलाया कि वे किसी के साथ गलत नहीं होने देंगे।  इस बीच दो परिवारों के सामने रहने के आए संकट को देखते हुए उन्हें उर्दू स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया और पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया।

 

Created On :   18 Dec 2020 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story