- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लूटपाट का विरोध करने पर दुकानदारों...
लूटपाट का विरोध करने पर दुकानदारों को मारी गोली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोबाइल दुकान में लूटपाट का विरोध करने पर दो दुकानदारों को आरोपियों ने गोली मार दी। वारदात में एक दुकानदार की मौत हो गई है जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात मुंबई से सटे विरार इलाके में रविवार रात हुई। आसपास मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया। जिस व्यापारी की आरोपियों ने हत्या की उनका नाम विशाल गुप्ता है। विशाल की विरार को कुंभारपाडा इलाके में रिद्धि सिद्धी नाम की मोबाइल की दुकान है। रविवार रात दुकान में विशाल और उनके रिश्तेदार विजय गुप्ता दुकान में थे। रात 10 बजे के करीब जब दोनों दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी चेहरा रुमाल से ढके दो आरोपी वहां पहुंचे। दोनों मोबाइल खरीदने के बहाने दुकान के अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखे मोबाइल और नकदी लूटनी शुरू कर दी। विशाल और विजय ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने बंदूक निकाली और दोनों पर तीन गोलियां चला दीं। एक गोली विशाल के सीने में जबकि दूसरी विजय के पैर में लगी। दोनों बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े। उधर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। एक आरोपी मोटरसाइकल से भागने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों दुकानदारों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन विशाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विरार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
घर खाली कराए जाने से नाराज किराएदारों ने की मकानमालिक के बेटे की हत्या
इसके अलावा जबरन घर खाली कराए जाने से नाराज दो किराएदारों ने मकान मालिक के पांच साल के बेटे की हत्या कर दी। मामला मुंबई से सटे वसई इलाके का है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जांगीलाल हरिजन और मोहम्मद इमरान है। दरअसल 3 दिसंबर को तेजेस्वर कुमार नाम के एक शख्स ने वालीव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका पांच साल का बेटा शैलेंद्र लापता है। तीन दिन बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक बंद कमरे से दुर्गंध आ रही है। पुलिस ने घर का ताला तोड़ा तो उसमें से बच्चे का शव बरामद हुआ। तेजेश्वर को फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया था इसलिए पुलिस को शक हुआ कि हत्या बदला लेने के लिए की गई है। इसके बाद पुलिस ने तेजेश्वर से पूछा कि क्या उनकी किसी से दुश्मनी है। तेजेश्वर ने बताया कि वैसे तो उनके रिश्ते सभी से अच्छे हैं लेकिन पिछले महीने दो लोगों को किराया न देने के चलते उन्होंने अपने घर से जबरन बाहर निकाला था। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने हरिजन को नालासोपारा जबकि इमरान को माहिम से पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बच्चे की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि घर से जबरन निकाले जाने के चलते बदला लेने के लिए उन्होंने बच्चे को चॉकलेट देने के बहाने अगवा किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Created On :   16 Dec 2019 6:34 PM IST