खुली रहीं दुकानें, दो दर्जन के खिलाफ एफआईआर

Shops open, FIR against two dozen
खुली रहीं दुकानें, दो दर्जन के खिलाफ एफआईआर
खुली रहीं दुकानें, दो दर्जन के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं को दी गई छूट के दौरान कपड़ा और साड़ी दुकानों के अलावा चाय-पान की दुकानेंं आदि खोलकर भीड़ जमा करने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज किए गये हैं। पुलिस के अनुसार पिछली रात लार्डगंज क्षेत्र में साड़ी दुकान संचालक हेमंत जैन, आकाश जैन, मूर्ति दुकान संचालक प्रतीक अग्रवाल, प्रिंटिंग दुकान संचालक गोविंद सिंह, घमापुर में गारमेंट्स दुकान संचालक चंद्र कुमार गौतम, साड़ी दुकान संचालक मोहन लाल सहित दो दर्जन से अधिक दुकान संचालकों पर कार्रवाई की गई है। 
आईजी, एसपी ने किया भ्रमण 
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच कानून व्यवस्था का जायजा लेने आईजी भगवत सिंह चौहान व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शहर का भ्रमण किया। अधिकारीद्वय ओमती, घमापुर, चारखंबा, गोहलपुर, अधारताल क्षेत्र की गलियों में घूमे और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें सतर्क रहने की हिदायत दी। वहीं इस दौरान सड़कों पर घूमते मिले लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी गई।
 

Created On :   16 April 2021 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story