- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सब्जी मंडी में खोली दुकानें, 15...
सब्जी मंडी में खोली दुकानें, 15 व्यापारियों को पहुंचाया थाने
डिजिटल डेस्क कटनी । जिला प्रशासन ने लॉक डाउन में ढील देते हुए चिन्हित कारोबार के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में थोक सब्जी व्यापार का उल्लेख नहीं होने के बाद भी गुरुवार को बिलैया-तलैया सब्जी मंडी में थोक व्यापारियों ने दुकानें खोल लीं। लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर शहर में फारेस्टर ग्राउंड सहित लगभग आधा दर्जन स्थानों पर फुटकर सब्जी दुकानें लगाई जा रही हैं। गुरुवार सुबह फारेस्टर मैदान में दुकानें कम दिखने पर नगर निगम उपायुक्त असफाक परवेज कुरैशी का माथा ठनका, उन्हे बिलैया तलैया सब्जी मंडी खुले होने का संदेह हुआ। जब वहां पहुंचे तो उनकी आशंका सच साबित हुई। उपायुक्त ने उसी समय कोतवाली टीआई को सूचना देकर पुलिस बल बुलाया और दुकान खोलकर बैठे सब्जी व्यापारियों को थाने भिजवाया। तब तक तहसीलदार मुनव्वर खान भी थाने पहुंच चुके थे।
पिछले दरवाजों से चल रही थी होटल-
एनकेजे में ग्राहक बनकर अधिकारी जायसवाल होटल में पहुंचे तहसीलदार व उपायुक्त तो वहां पिछले दरवाजे से ग्राहकों को नाश्ता, चाय उपलब्ध कराते देखा। जिस परएनकेजे थाने से पुलिस बल बुलाकर दुकानदार को थाने भेजा। एनकेजे थाने में दुकानदार के खिलाफ धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं सब्जी मंडी में मामले में टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि सब्जी व्यापारियों को समझाइश देकर छोड़ दिया।
व्यापारियों ने की समय परिवर्तन की मांग-
थोक एवं फुटकर किराना व्यापारी संघ ने जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने का समय सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक किए जाने का अनुरोध किया था। किराना व्यापारियों ने आपस में चर्चा कर पूर्व की तरह की सुबह सात बजे से दुकानें खोलना शुरू किया तो प्रशासन की टीम ने बंद कराने का प्रयास किया। जिससे व्यापारियों में असंतोष देखा गया। व्यापारियों का तर्क है कि इन दिनों वैसे भी ग्राहकी नहीं है और अब ग्राहक भी सुबह के समय आने लगे हैं। इसलिए कारोबार का समय पहले की तरह चलने दिया जाए।
इनका कहना है-
जिला प्रशासन ने किराना सहित चिन्हित व्यवसाय के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक समय निर्धारित किया है। अभी इसमें किसी तरह के बदलाव की जानकारी नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समयवाधि में लॉक डाउन की एडवाइजरी का पालन करते हुए व्यवसाय के लिए व्यापारियों को समझाइश दी जा रही है।
आर.पी.सिंह निगमायुक्त
Created On :   24 April 2020 4:09 PM IST