- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कंचा खेलने के विवाद पर गोली चली,...
कंचा खेलने के विवाद पर गोली चली, पिता-पुत्र सहित 3 घायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित कुम्हार मोहल्ला मरही माता मंदिर के पास कंचे खेलने के दौरान हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और दो पक्ष आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई इस दौरान गोली चलने से एक पक्ष से पिता-पुत्र व दूसरे पक्ष से एक युवक के कंधे में गोली लगी। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं घायलों को इलाज के लिए मेडिकल व विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया। उधर जानकारी लगने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुम्हार मोहल्ला निवासी मनोज सोनकर के पुत्र मोंटी सोनकर व अज्जू सोनकर के पक्षों के बीच कंचा खेलने को लेकर मंगलवार की दोपहर विवाद होने पर मारपीट हुई थी। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुँचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर वापस अपने घरों को लौट गये थे। शाम पौने 6 बजे के करीब मनोज सोनकर अपने बेटे मोंटी के साथ घर पर थे तभी अज्जू सोनकर गुट के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और इस दौरान गोली चलने से मनोज की जाँघ में, मोंटी के पैर में गोली लगी थी। वहीं दूसरे पक्ष से अज्जू सोनकर के कंधे में गोली लगी है तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   9 Nov 2021 10:54 PM IST