दिखावे की मल्टीलेवल पार्किंग सड़क पर ही पार्क हो रहे वाहन - आला अधिकारियों की बेरुखी का दंश भुगत रहे राहगीर

Showcasing multilevel parking vehicles parked on the road - top officials apathy - passers by
दिखावे की मल्टीलेवल पार्किंग सड़क पर ही पार्क हो रहे वाहन - आला अधिकारियों की बेरुखी का दंश भुगत रहे राहगीर
दिखावे की मल्टीलेवल पार्किंग सड़क पर ही पार्क हो रहे वाहन - आला अधिकारियों की बेरुखी का दंश भुगत रहे राहगीर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविक सेंटर में बनी स्मार्ट पार्किंग पूरी तरह दिखावा बनकर रह गई है।  यहाँ की सड़कें बदस्तूर वाहनों की अवैध पार्किंग से कराह रही हैं। चाहे चार पहिया वाहन हों या फिर दो पहिया वाहन, सभी तरह के वाहन सड़क के अधिकांश हिस्सा पर कब्जा जमाए रहते हैं।  स्मार्ट पार्किंग का निर्माण करते समय यह दावा किया गया था कि मोबाइल एप के जरिए स्मार्ट पार्किंग में स्थान की जानकारी, एडवांस बुकिंग, समय के मुताबिक पार्किंग शुल्क, पार्किंग उल्लंघन की जानकारी सहित ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शहरवासियों को दी जाएगी, लेकिन अब ये सारे वादे खोखले साबित हो रहे हैं।

मल्टीलेवल पार्किंग के आसपास नो पार्किंग जोन
गत वर्ष सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सिविक सेंटर स्थित 5 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग के 500 मीटर के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, लेकिन यह आदेश भी हवा हवाई हो चुके हैं, जिससे जिला प्रशासन को कोई लेना-देना नहीं है। ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई भी  सुस्त पड़ चुकी है।


 

Created On :   31 Oct 2020 9:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story